बगौरा के डॉ. पंकज के घर हुआ भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान ( बिहार )।
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा गाँव में शनिवार को धार्मिक माहौल के बीच डॉक्टर पंकज कुमार के आवास पर उनके जन्मदिन के सुअवसर पर भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर पंडित कमल किशोर पाण्डेय जी के सान्निध्य में 11 ब्राह्मणों द्वारा सस्वर एवं वैदिक रीति से सुन्दरकाण्ड का पाठ संपन्न हुआ। पूरे आयोजन स्थल पर भक्ति और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
शुभ मुहूर्त में पंडित कमल किशोर पाण्डेय जी ने गणेश वंदना और मंगलाचरण के साथ पाठ की शुरुआत की। जैसे ही ब्राह्मणों के मधुर स्वर में हनुमान जी के गुणगान और श्रीराम चरितमानस के पावन प्रसंग गूंजे, पूरा वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो गया।
सुन्दरकाण्ड पाठ के दौरान उपस्थित श्रद्धालु भक्ति भाव से सुनते हुए भगवान श्रीराम और पवनपुत्र हनुमान के जयकारे लगाते रहे।
कार्यक्रम में गाँव के सैकड़ो लोग शामिल हुए।
पाठ के समापन के बाद आरती एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ, जिसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पंडित कमल किशोर पाण्डेय जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि सुन्दरकाण्ड का नियमित पाठ जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।
इस सुअवसर पर पंडित त्रिपुरारी शरण मिश्र,आचार्य विश्वनाथ पाठक, शिक्षक राजकुमार पाठक, RSC स्कूल के डायरेक्टर बीरन यादव, अक्षय पाठक, प्रभात पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, इंदिवर पाठक, धनंजय पाठक, रुपनारायण, पाठक,अश्वनि पाठक, रत्नेश पाठक, नारायण सिंह, युगल सिंह, कार्तिक पाठक, गिरिराज मिश्रा, ददन मिश्र,रवि पाठक, रवि मिश्र आदि लोंग उपस्थित थे।