सीएम द्वारा “मुफ्त बिजली” का सीधा प्रसारण बगौरा के शिविर में लोगों ने सुना।

सीएम द्वारा “मुफ्त बिजली” का सीधा प्रसारण बगौरा के शिविर में लोगों ने सुना।

श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान ( बिहार)।

सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चयनित स्थलों पर “विद्युत् उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम” का आयोजन 12 अगस्त मंगलवार को किया गया।
वही प्रखण्ड के बगौरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगौरा पश्चिमी के परिसर में भव्य व सुन्दर ढंग से समुचित व्यवस्था की गई थी। प्रसारण को देखने और सुनने के लिए बड़े एलईडी स्क्रीन भी लगी थी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के लिये जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow


विद्यालय परिसर में इस प्रसारण को देखने और सुनने के लिए पंचायत क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा आयोजित “विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम ” का सीधा प्रसारण देखे। कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने राज्यभर के विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद स्थापित कर बिजली सेवाओं से जुड़ी समस्याओं, सुझावों और योजनाओं की जानकारी साझा की।

कार्यक्रम का उद्देश्य 125 यूनिट बिजली फ्री योजना की जानकारी देना। उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की वर्तमान स्थिति, नई योजनाओं, घर – घर मुफ्त सोलर, बिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता और शिकायत निवारण तंत्र के बारे में जागरूक करना था।

बिजली कंपनी के आये हुए अधिकारी ने 125 यूनिट फ्री बिजली के बारे में विस्तृत चर्चा की और कहा कि बिहार सरकार राज्य के हर घर और हर खेत तक निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीण उपभोक्ताओं से अपील की कि समय पर बिल भुगतान करें, अनाधिकृत कनेक्शन से बचें और बिजली की बचत को आदत बनाएं। साथ ही, उन्होंने बताया कि बिजली से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए 1912 हेल्पलाइन और मोबाइल ऐप का उपयोग किया जा सकता है।
इस मौके पर विद्युत विभाग के लेखा सहायक पप्पु कुमार सिंह, एमआरसी प्रदीप कुमार, दीपक कुमार,रमेश कुमार, सुपरवाइजर संतोष कुमार और राजकुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!