श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत 16 अगस्त को, मंदिरों में तैयारियां जोरों पर।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान ( बिहार)।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला सहित प्रखण्ड के सभी क्षेत्रों में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत का पावन पर्व 16 अगस्त, शनिवार को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर प्रखंड भर के मंदिरों, घरों और मठों में विशेष तैयारियां चल रही हैं।
भक्तगण उपवास रखकर रात्रि 12 बजे तक पूजा-अर्चना करेंगे और भगवान के बाल स्वरूप का दर्शन करेंगे।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मथुरा में देवकी और वासुदेव के घर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इस दिन भक्त उपवास, भजन-कीर्तन और रासलीला का आयोजन करते हैं। रात्रि में 12 बजे माखन-मिश्री का भोग लगाकर भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर मंदिरों में झांकियां सजाई जाती हैं, जिसमें श्रीकृष्ण के बाल्य जीवन की लीलाओं को दर्शाया जाता है।
प्रखण्ड के प्रमुख मंदिरों में इस दिन जगह-जगह बिजली की रंगीन झालरों, फूलों और तोरणों से मंदिरों को सजाया जा जाता है। बच्चों और युवाओं में मटकी-फोड़ प्रतियोगिता को लेकर भी खासा उत्साह है।