बगौरा के ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल में आजादी के 79 वें वर्ष पर निकली भव्य झाकियाँ ।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार)।
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड अंतर्गत बगौरा स्थित ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के 79 वें वर्ष का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य सुमन मिश्रा के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एवं राष्ट्रगान गाकर की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया।
ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर वरिष्ठ विद्यार्थियों तक ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता पाठ और नाट्य मंचन के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत “झांसी की रानी” पर आधारित नाटक ने उपस्थित दर्शकों को भावुक कर दिया।
वहीं समूह नृत्य पर बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति को खूब सराहना मिली।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों ने भी आजादी के महत्व पर प्रेरणादायक भाषण दिए और बच्चों को अपने देश के इतिहास व संस्कृति से जुड़ने का संदेश दिया।
प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान का परिणाम है, जिसे हमें मेहनत, ईमानदारी और एकता के साथ बनाए रखना होगा।
अंत में देश की अखंडता और विकास के लिए सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया और मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक, शिक्षकगण, अभिभावक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। पूरा वातावरण “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा।