बगौरा लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में “राष्ट्रीय खेल दिवस” पर हुआ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार)।
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड अंतर्गत बगौरा स्थित लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण तिवारी ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया।
इसके बाद विद्यार्थियों के बीच कबड्डी, खो-खो, दौड़, फुटबॉल, रस्साकशी, ऊंची कूद और लंबी कूद जैसे खेलों का आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने अपनी मेहनत और जोश से दर्शकों का मन मोह लिया। खेल मैदान में छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखकर शिक्षक और अभिभावक भी गदगद हो उठे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक मजबूती और अनुशासन का भी आधार है। उन्होंने छात्रों से खेलों को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की। वहीं, खेल प्रभारी शिक्षक ने बताया कि नियमित खेलकूद से छात्र-छात्राओं में टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का विकास होता है।
कार्यक्रम में विजयी खिलाड़ियों को विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया गया। साईकिल रेस व दौड़ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
इस मौके पर विद्यालय परिवार के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि छात्र भविष्य में भी खेलों के क्षेत्र में विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम छात्रों के लिए प्रेरणादायी साबित हुआ।