6 सितंबर को मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी व्रत।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार)।
सिवान जिला सहित दारौंदा प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाने वाला अनंत चतुर्दशी व्रत इस वर्ष 6 सितंबर, शनिवार को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया
जाएगा।
इस दिन जगत के पालनहार अनंत स्वरूप भगवान विष्णु की भक्ति भाव से विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।
परंपरा के अनुसार व्रती सुबह स्नान-ध्यान के बाद मध्याह्न में घरों एवं मंदिरों में भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की विधिवत पूजन कर अनंत भगवान की कथा सुनते है उसके बाद आरती की जाती हैं । आरती के पश्चात व्रती कच्चे धागे से बने 14 गांठों वाला अनंत सूत्र धारण करते हैं।
इस सूत को पुरुष अपनी दाहिने भुजा पर और महिलाएं अपनी बायीं भुजा पर बांधती हैं।
मान्यता है कि इस व्रत को करने से जीवन में सुख-समृद्धि, संतति सुख तथा सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अनंत चतुर्दशी व्रत की शुरुआत महाभारत काल में हुई थी। कहा जाता है कि पांडवों ने कौरवों से हारकर वनवास के समय भगवान श्रीकृष्ण की सलाह पर इस व्रत का पालन किया था, जिससे उन्हें पुनः सुख और समृद्धि की प्राप्ति हुई। तभी से इस व्रत को विशेष महत्व प्राप्त हैं।
इस पूजा से अनंत फल की प्राप्ति होती हैं।