बगौरा में अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण हेतु राशि स्वीकृत।

बगौरा में अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण हेतु राशि स्वीकृत।

श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार)।

सिवान जिला के दारौंदा प्रखंड के बगौरा पंचायत के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। यहाँ के ग्रामीणों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने का रास्ता साफ हो गया हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने खुशी जताई हैं।

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

राज्य सरकार ने दरौंदा प्रखंड के बगौरा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ 40 लाख 83 हजार 400 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।
यह भवन बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025-26 में निर्मित कराया जाएगा।

इस योजना पर स्थानीय विधायक करणजीत सिंह ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, “दरौंदा क्षेत्र में लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लोगों की मांग रही है। इस कार्य के लिए बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री अभिभावक बड़े भाई मंगल पाण्डेय जी को कोटि-कोटि धन्यवाद। इस नए भवन के निर्माण से ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। हमारी प्राथमिकता यही है कि काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा हो, ताकि क्षेत्र की जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके.” मुख्य महाप्रबंधक (परि.) बीएमएसआईसीएल द्वारा जारी स्वीकृति पत्र में स्पष्ट किया गया है कि भवन निर्माण कार्य निगम द्वारा प्रदत्त तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन के मुताबिक ही कराया जाएगा। कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निगम द्वारा अधिकृत पदाधिकारी एवं एजेंसी की होगी। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए और निगम के कार्यपालक अभियंता मासिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संबंधित कार्य किसी अन्य योजना से पहले नहीं कराया गया हो। राशि का व्यय कार्य की प्रगति को देखते हुए आवश्यकतानुसार किया जाएगा। सिविल सर्जन और प्रभारी पदाधिकारी द्वारा भी प्राक्कलन के अनुरूप कार्य सम्पन्न होने की पुष्टि की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!