सिम्पी कुमारी बनी दारौंदा के नई बीडीओ।
श्रीनारद, मीडिया, दारौंदा, (सिवान)।
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के नए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के रूप में सुश्री सिम्पी कुमारी ने शुक्रवार को अपना प्रभार ग्रहण किया। तत्कालीन बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने विधिवत रूप से उन्हें प्रभार सौंपा। प्रभार हस्तांतरण की प्रक्रिया प्रखण्ड कार्यालय में संपन्न हुई, जहां प्रखण्ड के कर्मचारी सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सुश्री सिम्पी कुमारी ने दारौंदा प्रखण्ड के विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना, पारदर्शिता के साथ काम करना और आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी। साथ ही प्रखण्ड स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने प्रखण्डवासियों से सहयोग की अपील की ताकि क्षेत्र को विकास की नई दिशा दी जा सके।
प्रभार सौंपते हुए पूर्व बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए और आशा जताई कि नए बीडीओ के नेतृत्व में दारौंदा प्रखण्ड विकास की ओर और मजबूती से अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन तभी संभव है जब प्रशासन और जनता मिलकर कार्य करें।
प्रभार ग्रहण के दौरान प्रखण्ड के कई विभागीय कर्मचारी और अधिकारी नए बीडीओ का स्वागत किया। सभी ने उम्मीद जताई कि सुश्री सिम्पी कुमारी के कार्यकाल में दारौंदा प्रखण्ड में योजनाओं की रफ्तार और तेज होगी और लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ आसानी से मिलेगा।