बगौरा में बड़े धूम धाम के साथ हुआ महावीरी पूजा।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार)।
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड अंतर्गत बगौरा गाँव में मंगलवार को बड़े धूम धाम के साथ महावीर जी की पूजन हुई।
यह पूजा हर साल की तरह इस साल भी कार्तिक कृष्ण एकम को संध्या वेला में बड़े श्रद्धा और आस्था के साथ धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ शुरू हुई।
वही बगौरा के पंडित नितेश पाण्डेय ने षोडशोपचार विधि से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी का पूजन अर्चन कराया। इसके बाद आरती हुई।
इस आलोक में बगौरा के अखाड़ा नंo 1 सरस्वती मोहल्ला श्री महावीरी प्रधान पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि यह पूजा सन् 1952 से लगातार होता आ रहा हैं।
वही पूजन के क्रम में नितेश पाण्डेय जी ने कहा कि हनुमान जी कलियुग के जागृत देव है वे आसानी से अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं और उनकी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।
शास्त्रों में वर्णित हैं कि- जो व्यक्ति संकट की घड़ी में पवन सुत हनुमान जी का स्मरण करता हैं, हनुमान जी उनकी रक्षा करते हैं। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और उनका प्रिय फल, फूल और प्रसाद का भोग लगाते हैं।
इनकी कृपा और आशीर्वाद से हमलोंग श्रद्धा और आस्था के साथ पूजन अर्चन करते हैं ।
वही हनुमान जी के पूजन,अर्चन,दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु देर रात तक विभिन्न पूजन पंडालों में हनुमान जी के पूजन, दर्शन करते रहे ।