
बगौरा ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल में छठ पूजा का मंचन बच्चों ने किया।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, (बिहार)।
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा बबुआ जी के कोठी में संचालित
ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल के परिसर में शनिवार को बिहार का प्रसिद्ध त्योहार लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर विद्यालय के प्राचार्य सुमन मिश्रा के नेतृत्व में बच्चियों ने पूरी तन्मयता के साथ छठ महापर्व पर आधारित कार्यक्रम का मंचन किया।
स्कूली बच्चियों ने विद्यालय के परिसर में छठी मईया का सिरसोता बनाकर केला के स्तम्भ से सजाकर छठी मईया के पूजा से लेकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने तक पूरी प्रक्रिया पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार बहुत ही सुंदर ढंग से निभाया।
कार्यक्रम में बच्चियों ने छठ पूजा के गीत “उगी हे सूरज देव भईले अरघ बेर”।
“कांच ही बास के बहंगी, बहंगी लचकत जाय” जैसे एक से बढ़कर एक छठ गीत गाकर तथा मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर अभिभावकों और ग्रामीणों का मन मोह लिया।
अभिभावकों ने इनकी प्रस्तुति को प्रोत्साहित किया।
बच्चियों ने पारंपरिक परिधान में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर लोकजीवन की झलकियां प्रस्तुत की।

वही प्रधानाध्यापक श्री सुमन मिश्रा ने कहा कि बिहार का प्रसिद्ध त्योहार लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुद्धता और पवित्रता तथा आस्था का महापर्व हैं।
पर्व त्योहार से जुड़े कार्यक्रम का मंचन कराने से बच्चों में पर्व त्योहार के प्रति जागरूकता और संस्कृति आती हैं तथा विधि विधान से अवगत होते हैं।
इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक श्री सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बच्चों में काफी हुनर हैं,मौके की तलाश हैं प्रतिभा को प्रदर्शित करने का।

इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रदीप शर्मा, दिनेश कुमार, केशव प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, संदीप कुमार , दीपक कुमार, संतोष कुमार, आरती कुमारी, पिंकी कुमारी, रानी कुमारी आदि सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं सहित गणमान्य लोंग उपस्थित थे।


