
बगौरा के डॉ. पंकज ने किया छठ पूजा सामग्री का वितरण।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, (बिहार)।
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा पंचायत के गढ़ के पूरब देवी द्वार के
पंडित श्री कमल किशोर पाण्डेय जी के भतीजा डॉ. पंकज ने प्रत्येक साल की तरह इस साल भी आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठी मईया की कृपा से अपने पूरे परिवार के साथ सैकड़ो छठ व्रतियों को बास के सिपुली में नारियल, सेव, संतरा, नींबू, केला आदि फल भर के वितरित किया।

इस दौरान पंडित कमल किशोर पाण्डेय ने कहा कि यही एक महापर्व है जिसमें डूबते सूर्य को भी पूजा कर अर्घ्य देते हैं तथा शिक्षक श्री अक्षय पाठक जी ने कहा कि बबुआ डॉ.पंकज का यह कार्य सराहनीय है तथा छठी मईया की कृपा इनपर सदैव बनी रहे।

वही डॉ पंकज के पिता श्री कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा कि यह परम्परा 20 वर्षो से चली आ रही हैं तथा छठी मैया की कृपा और आशीर्वाद हम सभी पर बनी रहे कि हमलोंग ऐसे पुनीत कार्य करते रहे और इस परम्परा का भी निर्वाह करते रहे।
वही प्रभात कुमार और नारायण सिंह ने भी छठ महापर्व पर अपनी अपनी बाते रखी।


