6 अपराधी लूटे गए सामानों के साथ गिरफ्तार

6 अपराधी लूटे गए सामानों के साथ गिरफ्तार

कटिहार में डीबीएल कंपनी कर्मी से की लूटपाट

लूटा सामान जमीन में गढ़ा था

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

कटिहार के मनिहारी थाना की पुलिस ने 6 अपराधियों को लूट गए सामानों के साथ गिरफ्तार किया है। मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार ने पीसी कर बताया है कि 30 सितंबर की रात भेरियाही मोड पर 8 अपराधियों द्वारा डीबीएल कंपनी में कार्य कर रहे लोगों के साथ हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दे दिया।

इसमें वेल्डिंग मशीन, ग्राइंडर ,हैलोजन लाइट, तार और मोटरसाइकिल की लूट की गई थी। घटना की सूचना मनिहारी थाना पुलिस को लगी और पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 5 से 6 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया और इसमें 6 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है

 

एसडीपीओ ने बताया कि घटना के 5 से 6 घंटे के अंदर उनकी पहचान करते हुए रिकेश कुमार के मसमारा के बथान के अंदर ज़मीन में गड़ा हुआ लूटे गए सभी सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े

 

किराना व्यवसायी से 20 लाख की लूट:सीतामढ़ी में एसबीआई में जमा कराने के लिए ले जा रहे थे पैसे

मानपुर पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ 3 तस्कर को किया गिरफ्तार

 सितंबर माह में  सारण पुलिस ने  विशेष अभियान चला 1228 अभियुक्‍त किये  गिरफ्तार, 12,956 ली० शराब जप्त 

नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

पिस्टल निकाली और कहा बैग दे दो नहीं तो मार देंगे गोली…भागलपुर में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट

चोरी-छिनतई की मोबाइल दुकान में बेचता था:पूर्णिया में 2 दुकानदार गिरफ्तार, 7 फोन बरामद

हिंदू धर्म में नवरात्र को एक बहुत ही पवित्र अवधि माना गया है

Leave a Reply

error: Content is protected !!