कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के 6 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी प्लानिंग

कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के 6 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी प्लानिंग

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

झारखंड के पलामू जिला के  लातेहार के कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के 6 अपराधियों को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी अभियुक्त अपराध की बड़ी योजना बना रहे थे. इस दौरान पुलिस की टीम ने छापेमारी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि लातेहार एसपी कुमार गौरव ने की है. गिरफ्तार अपराधियों में लोहरदगा निवासी मो. शाहिद अंसारी, शमशाद अंसारी और मो. मोजम्मिल अंसारी, गुमला निवासी नितेश उरांव, लातेहार निवासी तरुण यादव और मनोज तुरी शामिल हैं.

एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी कुख्यात अपराधी संगठन राहुल सिंह गिरोह के अपराधी हैं. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो बंदूक और 6 गोलियों समेत अन्य सामान बरामद किए हैं.एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल सिंह गिरोह के अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए चिरो मोड़ स्थित यात्री शेड के पास बैठकर प्लानिंग कर रहे हैं.

जानकारी मिलने के बाद एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई.पुलिस को देखकर पहले तो अपराधी भागने लगे, परंतु पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर कर पकड़ लिया. छानबीन के बाद उनके पास से दो देसी पिस्तौल और 6 जिंदा गोलियां बरामद की गई हैं. पूछताछ के क्रम में सभी अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग राहुल सिंह गिरोह के लिए काम करते हैं.

 

उनके द्वारा टोरी रेलवे साइडिंग के पास हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी.पुलिस को लंबे समय से थी अपराधियों की तलाश एसपी कुमार गौरव ने बताया कि इन अपराधियों के द्वारा कुछ दिन पूर्व रेलवे साइडिंग के पास एक कंटेनर पर गोली चलाई गई थी. घटना के बाद पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई कर रही थी. एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम भी बनाई गई थी. इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी एक बार फिर एक जगह एकत्रित होकर हिंसक घटना को अंजाम देने वाले हैं.सूचना के बाद सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

 

एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. इन अपराधियों के द्वारा लातेहार जिले के अलावे आसपास के दूसरे जिलों में भी अपराधी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था.छापेमारी में इनकी भूमिका रही महत्वपूर्ण छापेमारी टीम में एसडीपीओ अरविंद कुमार, चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार, अजीत कुमार, सरोज कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार बाबू ओम, शिव कुमार, राहुल कुमार दुबे, तकनीकी शाखा, लातेहार और सैट-44 चंदवा एवं सैट 206, माल्हन पिकेट के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

यह भी पढ़े

देश की न्यायिक व्यस्था को ठीक करने की जरूरत- CJI बीआर गवई

फ्यूल स्विच में गड़बड़ी या पायलट की गलती?

” सावन के प्रथम दिन गंगा द्वार से विश्वनाथ धाम तक किया शिवार्चन “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!