गुजरात के पावागढ़ शक्तिपीठ में रोपवे का तार टूटने से 6 लोगों की मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
गुजरात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पंचमहल जिले में पावागढ़ पहाड़ी पर स्थित मां काली मंदिर में रोपवे का केबल तार टूट जाने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस और दमकल की टीमें बचाव एवं राहत कार्यों के लिए मौके पर मौजूद हैं। यह मंदिर लगभग 800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
गुजरात के पंचमहल जिले में स्थित प्रसिद्ध पावागढ़ हिल मंदिर में शनिवार को एक मालवाहक रोपवे का केबल तार टूट जाने से छह लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक हरेश दुधात ने इस हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि की है।
गुजरात के पंचमहल में शनिवार बड़ा हादसा हो गया। मध्य गुजरात के प्रसिद्ध शक्तिपीठ पावागढ़ में एक माल रोपवे का तार टूटने से 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस रोपने का इस्तेमाल पावागढ़ के मांची इलाके से निज मंदिर तक निर्माण सामग्री को आसानी से पहुंचाने के लिए किया जाता था।
शनिवार को भी रोपवे से सामान ले जाया जा रहा था। लेकिन इसी दौरान तार टूट गया और हादसा हो गया। इस घटना में दो लिफ्ट ऑपरेटर, दो मजदूर और दो अन्य लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
राहत-बचाव का कार्य जारी
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि यह शक्तिपीठ मध्य गुजरात में स्थित है।मंदिर करीब 800 मीटर की ऊंचाई पर है। इसके लिए श्रद्धालुओं को करीब 2000 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। इसके विकल्प के रूप में कई बार श्रद्धालु केबल कारों को चुनते हैं। हादसे के बाद मेन रोपने को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
पावागढ़ हिल तीन चरणों में चंपानेर से उठता है और इसका पठार 1471 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। हिल टॉप में देवी काली को समर्पित एक भारी संरक्षक मंदिर है। यह हर साल लगभग 2.5 मिलियन श्रद्धालु आते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस और दमकल की टीमें बचाव एवं राहत कार्यों के लिए मौके पर मौजूद हैं। यह मंदिर लगभग 800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां तीर्थयात्री या तो लगभग 2000 सीढ़ियां चढ़कर या केबल कार से शिखर पर स्थित मंदिर तक पहुंचते हैं।
हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण सुबह से ही आम जनता के लिए रोपवे को बंद कर दिया गया था। पावागढ़ पहाड़ी चंपानेर से तीन चरणों में निकलती है। इसका पठार 1471 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। पहाड़ी की चोटी पर देवी काली को समर्पित एक विशाल मंदिर है। यहां हर साल लगभग 25 लाख पर्यटक आते हैं।
पंचमहल रोपवे दुर्घटना पर गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि पावागढ़ में एक रोपवे यात्रियों के लिए और दूसरा माल ढुलाई के लिए है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, टावर नंबर 1 के पास छह मजदूरों को ले जा रही एक बोगी का तार टूट गया और पूरी बोगी नीचे गिर गई। उसमें सवार छह मजदूरों की मौत हो गई। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कलेक्टर ने एक समिति गठित की है और एक प्राथमिक रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। उसके बाद अगले कदम उठाए जाएंगे।