देश की 69 फीसद वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लग गई है-केंद्र सरकार.

देश की 69 फीसद वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लग गई है-केंद्र सरकार.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

केंद्र सरकार ने जानकारी दी कि देश की 69 फीसद वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लग गई है और 25 प्रतिशत ने दोनों खुराक ले ली हैं। इसने यह भी कहा कि जनसंख्या घनत्व ज्यादा होने के कारण त्योहारों के दौरान कोरोना के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। इस दौरान गैर-जरूरी यात्रा से बचना चाहिए। सरकार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों में कोरोना वैक्सीन की 64.1 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 35 प्रतिशत खुराक दी गई है। ग्रामीण/शहरी के तौर पर चिन्हित नहीं किए गए टीकाकरण केंद्रों पर कुल 67.4 लाख खुराक (लगभग 0.88 प्रतिशत) दी गई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार सुबह तक 88 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें 64 करोड़ से ज्यादा पहली डोज और 23.70 करोड़ दूसरी डोज हैं। 99% स्वास्थ्यकर्मियों को पहला डोज लग चुका है। फ्रंटलाइन वर्कर्स में 100% लोगों को पहली डोज लग चुकी है।

जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन पर सरकार ने कहा कि ये तीन डोज की निडिल फ्री वैक्सीन है और इसकी कीमत वर्तमान में उपयोग किए जा रहे टीकों से अलग होगी। इसकी कीमत को लेकर निर्माता से बातचीत चल रही है। बता दें कि जनवरी 2021 की शुरुआत में भारत बायोटेक और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा कोविशील्ड नाम से विकसित आक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली। देश में कोरोना कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को हुई।

पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण हुआ। 1 मार्च से 60 साल से ऊपर और गंभीर रोग वाले 45 साल के ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ। इसके बाद 45 साल से ऊपर किसी भी व्यक्ति को टीका लगवाने की अनुमति दी गई। इसके बाद एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगवाने की अनुमति मिली। फिलहाल देश में तीन टीकों कोवैक्सीन, कोविशिल्ड और रूस की स्पुतनिक V का इस्तेमाल कोरोना टीकाकरण के लिए हो रहा है।

वहीं देश में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई और तेज होने वाली है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अक्‍टूबर महीने से देश में कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की 27 से 28 करोड़ डोज उपलब्‍ध होगी। सूत्रों की मानें तो इसमें बायोलाजिकल-ई और जाइडस कैडिला की वैक्‍सीन डोज शामिल नहीं हैं। यानी जाहिर है यदि ये दोनों वैक्‍सीन उपलब्‍ध हो जाती हैं तो देश में कोविड रोधी टीकों की पर्याप्‍त उपलब्धता होगी जिससे टीकाकरण की रफ्तार में और तेजी आएगी।

वहीं समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक देश में जायडस कैडिला की वैक्‍सीन के जल्‍द उपलब्‍ध होने की संभावना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अभी तक देश में कोविड रोधी वैक्‍सीन की 88 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 64 करोड़ से ज्यादा पहली डोज जबकि 23.70 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं। गौर करने वाली बात है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स में 100 फीसद कर्मचारियों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 99 फीसद स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्‍सीन की पहली डोज लग चुकी है।

 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक 25 फीसद वयस्‍क आबादी ने कोविड रोधी वैक्‍सीन की दोनों खुराक ली हैं। सरकार ने अभी तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की 86.51 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई है। आगे टीकों की 63.69 लाख से अधिक खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दी जानी है। मौजूदा वक्‍त में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास पांच करोड़ से ज्‍यादा खुराकें उपलब्ध हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों को 64.1 फीसद जबकि शहरी क्षेत्रों में स्थि‍त टीकाकरण केंद्रों को 35 फीसद खुराक दी जा चुकी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!