बेतिया में इंटरस्टेट 7 साइबर क्रिमिनल  गिरफ्तार :3 लाख कैश बरामद

बेतिया में इंटरस्टेट 7 साइबर क्रिमिनल  गिरफ्तार :3 लाख कैश बरामद

कार-बाइक किया जब्त; अन्य की तलाश में छापेमारी

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बेतिया पुलिस ने सोमवार गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तीन लाख नगद रुपए, आठ मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड, एक डिजायर कार और एक बाइक बरामद की है,यह कार्रवाई मनुआपुल थाना क्षेत्र के चमनिया पुल के पास की गई, जब अपराधी ठगी की राशि लेकर गुजर रहे थे।

 

हालांकि इसकी जानकारी साइबर डीएसपी गौतम शरण ओमी ने सोमवार शाम दी। चेकिंग के दौरान 3 लाख बरामद साइबर डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्लेटिया रंग की डिजायर कार और हीरो डिलक्स बाइक से कुछ युवक ठगी की रकम लेकर जाने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर डीएसपी गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में बेतिया साइबर थाना और मनुआपुल थाना की संयुक्त टीम गठित की गई।

 

टीम ने नवलपुर जाने वाली सड़क पर चेकिंग अभियान चलाया। कुछ ही देर बाद संदिग्ध वाहन आते देख उन्हें रोका गया। तलाशी में सातों व्यक्तियों के पास से ठगी की तीन लाख नगद राशि बरामद हुई। कई राज्यों के लोगों से की ऑनलाइन ठगी गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वे देश के कई राज्यों में लोगों से ऑनलाइन ठगी करते थे।

 

ठगी से अर्जित रकम विभिन्न बैंकों के ATM से निकालकर सीएसपी संचालकों को सौंप दी जाती थी।CSP संचालक ग्राहकों को कैश मुहैया कराते थे और बदले में उतनी ही राशि UPI के माध्यम से अपने खाते में मंगवा लेते थे। कमीशन काटकर बाकी रकम साइबर अपराधियों के बताए खातों में भेज दी जाती थी।

 

सात आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी साइबर डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पकड़िहा के आदर्श कुमार, सिसवा के प्रमोद कुमार, पटखौलि के इमरान हुसैन, तेलपुर के अबसार आलम, भोलापुर खरहत के अरशद अंसारी, तेलपुर के परवेज आलम और मील बहुअरी के मोहम्मद कासिम के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या 42/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जबकि meanwhile फरार एक अन्य अभियुक्त की तलाश में छापेमारी जारी है।

यह भी पढ़े

औरतों को जीविका दीदी समूह से जुड़ना अनिवार्य है-बिहार सरकार

बॉम्बे हाईकोर्ट ने मराठा आरक्षण आंदोलन पर जताई चिंता है,क्यों?

मुख्य सचिव से मिले पुष्कर, पहले दिन ही शिक्षकों की समस्या रखी

बाइक पर शराब के साथ तीन युवक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!