27 दिसंबर की मनेगी डॉ.शंकरदयाल सिंह की 86वीं जयंती

27 दिसंबर की मनेगी डॉ.शंकरदयाल सिंह की 86वीं जयंती
कवि-सम्मेलन में जुटेंगे दिग्गज कवि एवं शायर
नौ हस्तियां होगीं डॉ.शंकरदयाल सिंह सम्मान से सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना, (बिहार):

आगामी 27 दिसंबर को स्थानीय कदमकुंआ स्थित बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन भवन में लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार, भूतपूर्व सांसद एवं बहुआयामी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व डॉ. शंकरदयाल सिंह की 86 वीं जयंती मनेगी।इस अवसर पर कवि-सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। डॉ.शंकरदयाल सिंह की जयंती समारोह 2023 का आयोजन औरंगाबाद जिले की 34 साल पुरानी साहित्य,कला व संस्कृति की संवाहक संस्था “साहित्यकुंज” कर रही है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए वरीय कवि,कथाकार,स्वतंत्र पत्रकार एवं साहित्यकुंज के प्रधान महासचिव अरविन्द अकेला ने बताया कि जयंती समारोह की अध्यक्षता वरीय साहित्यकार एवं बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सुलभ,उद्धाटन भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी पी ठाकुर जबकि मंच संचालन वरीय कवि अरविन्द अकेला एवं ब्रह्मानन्द पाण्डेय संयुक्त रूप से करेंगे।
श्री अकेला ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के ग्लोबलअध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद होंगे। जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में औरंगाबाद जिला के लोकप्रिय विधायक आनंद शंकर सिंह ,अंतरराष्ट्रीय शायर डॉ.कासिम खुर्शीद,लब्धप्रतिष्ठ हिन्दी दैनिक “दस्तक प्रभात के प्रधान संपादक प्रभात वर्मा,वरीय साहित्यकार डॉ.शंकर प्रसाद,अवकाश प्राप्त इंजिनियर अवध बिहारी सिंह एवं वरिष्ठ कवयित्री मृदुला वर्मा की गरिमामय उपस्थिति जयंती समारोह को भव्यता एवं गरिमा प्रदान करेगी।

श्री अकेला ने बताया कि इस अवसर पर लब्धप्रतिष्ठ रंगकर्मी, साहित्यकार व पटना में महामूर्ख सम्मेलन के जनक विश्वनाथ शुक्ल “चंचल”(मरणोपरांत), वरिष्ठ कवि डॉ.मेहता नगेंद्र सिंह,डॉ.शंकर प्रसाद एवं वरीय कवयित्री मधु वर्मा को हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में जबकि यू एन आई के उप संपादक प्रेम कुमार , वरीय पत्रकार एवं लब्धप्रतिष्ठ समाचार पत्र चौथी वाणी के प्रधान संपादक रूपेश कुमार सिंह,हिन्दी साहित्य की लोकप्रिय पत्रिका दिव्य रश्मि के प्रधान संपादक राकेशदत्त मिश्र को पत्रकारिता के क्षेत्र में डॉ.शंकरदयाल सिंह सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। इनके अलावे डा.सी.पी.ठाकुर और वरीय समाज सेवक डॉ. एम पी जैन को सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ.शंकरदयाल सिंह सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

श्री अकेला ने बताया कि वरिष्ठ कवि अनिल सुलभ की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में वरीय अंतरराष्ट्रीय शायर डॉ.कासिम खुर्शीद,शायरा तलत परवीन,वरीय कवि जियालाल आर्य, डॉ.मेहता नागेंद्र सिंह,वरीय कवयित्री प्रतिभा पराशर,चंदा वर्मा,मीना परिहार,सविता राज,प्रतिभा रानी,सुरेश विद्यार्थी,ईजिनियर अशोक कुमार सिंह, पुजारी जी,अर्जुन कुमार सिंह,बांके बिहारी एवं मनोज गोवर्द्धन पुरी सहित दो दर्जन कवि,कवयित्री,शायर एवं शायरा भाग लेंगे।

यह भी पढ़े

आईपीएस हरिकिशोर राय के पदोन्नति पर जताया हर्ष

नाइट ब्लड सर्वे- स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित 

स्वास्थ्य सेवाओं को धरातल पर उतारने में सहयोगी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका 

भारत की आध्यात्मिक और आर्थिक उन्नति में सन्तों का अभूतपूर्व योगदान रहा है – ज्योतिष्पीठाधीश्वर शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को मनाते है किसान दिवस क्यों?

पुलिस ने अपराध की योजना नाकाम करते हुए 6 अपराधियो को किया गिरफ्तार, इटली निर्मित पिस्टल व गोली बरामद

गोलीबारी में शामिल तीन बदमाशों को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

कई कंपनियों के मालिक कमर अहमद की रात,  थाने के अंदर एक कंबल में कटी 

Leave a Reply

error: Content is protected !!