बिहार प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों का तबादला 

बिहार प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों का तबादला

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. सारण के बंदोबस्त पदाधिकारी चित्रगुप्त कुमार को विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम के निदेशक संजय कुमार जो मुजफ्फरपुर में पदस्थापित थे, उन्हें मुजफ्फरपुर में ही अपर समाहर्ता विभागीय जांच बनाया गया है.

वैशाली के वरीय उप समाहर्ता दीपिका कश्यप को हाजीपुर सदर का भूमि सुधार उप समाहर्ता बनाया गया है. गोपालगंज के वरीय उप समाहर्ता शिवम गुप्ता को बेतिया सदर का भूमि सुधार उप समाहर्ता बनाया गया है. जबकि पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे ओमप्रकाश को जिला भू अर्जन पदाधिकारी सारण के पद पर पदस्थापित किया गया है.

शिव कुमार पंडित को अपर समाहर्ता विभागीय जांच सारण बनाया गया है.वरीय उप समाहर्ता बक्सर सौरभ आलोक को जिला पंचायती राज पदाधिकारी पश्चिम चंपारण, नालंदा के वरीय उपसमाहर्ता प्रणव कुमार को दाउदनगर का भूमि सुधार उपसमाहर्ता बनाया गया है.

वहीं गन्ना उद्योग विभाग में संयुक्त सचिव श्री प्रकाश को विशेष कार्य पदाधिकारी निर्वाचन विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है.

यह भी पढ़े

सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर फडणवीस की नसीहत

भाषा विवाद को लेकर महाराष्ट्र में बवाल

बिहार में 36 परसेंट वोटर के गणना फॉर्म जमा- चुनाव आयोग

Leave a Reply

error: Content is protected !!