विदाई के बाद ससुराल जा रही थी दुल्हन, दहेज नहीं मिला तो बीच रास्ते से उतारा

विदाई के बाद ससुराल जा रही थी दुल्हन, दहेज नहीं मिला तो बीच रास्ते से उतारा

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

पहले प्रेम की, फिर प्रेमी-प्रमिका के परिजनों की सहमति से रचाई गई शादी। जब दुल्हन की विदाई की गयी, तब यह कहकर दुल्हन को बीच रास्ते में गाड़ी से दूल्हे व उसके परिजनों ने उतार दिया गया कि, जब तक दहेज में दो लाख रुपये और बाइक नहीं मिल जाती, तब तक तुम्हें विदा कर नहीं ले जायेंगे। इससे सहमी दुल्हन घर पहुंचकर पिता को आपबीती बतायी, जिस पर पिता ने स्थानीय थाना में दूल्हे समेत परिजनों के खिलाफ तहरीर दी। जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है।

या मामला गाजीपुर के चक अहमद गांव (गोंडी) का है। गांव निवासी रामअवतार राजभर की पुत्री 20 वर्षीय रीता का स्वजातीय 23 वर्षीय सुनील कुमार से पिछले एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बीच दोनों को तीन दिन पूर्व इसी गांव के सिवान में ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। जब मामला आगे बढ़ा, तो दोनों गांवों के प्रधानों व ग्रामीणों के पंचायत के बाद स्वजातीय युगल की गत तीन जून को परिवारों की सहमति से पंचों की मौजूदगी में शिव मंदिर में हंसी-खुशी के साथ शादी सम्पन्न हो गयी। दोनों पक्षों ने खान-पान के बाद लड़के पक्ष के लोग लड़की को बिदाकर अपने गांव निकले गये।

 

इसी बीच रास्ते में अचानक गाड़ी रोक दुल्हन को रास्ते में छोड़कर लड़के वाले यह कहकर चलते बने कि जब तक दो लाख रुपये नगर व बाइक नहीं मिलेगी, तब तक तुम्हारी विदाई नहीं होगी। यह सुनकर लड़की के पैरों तले जमीन खिसक गयी। वह किसी तरह वहां से घर आकर अपने पिता को पूरी बात बतायी। इस मामले में लड़की के पिता ने स्थानीय थाना तहरीर देकर लड़के वालों पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस लड़की वालों की तरफ से तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़े

 

नशेड़ी दूल्हे के साथ DJ पर डांस नहीं करना चाहती थी दुल्हन, जिद करने पर शादी से किया इनकार

प्रेमी के बर्थडे पार्टी में गई 16 वर्षीय लड़की, 7 लड़कों ने रातभर किया गैंगरेप

नहाते समय चोरी से महिला की फोटो, वीडियो बनाकर करने लगा ब्‍लैकमेल 

होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नेपाल और दिल्ली की छह युवतियों समेत 13 लोग हिरासत में 

एक ही रात, तीन जगह, नाबालिग के साथ तीन बार हुआ रेप

दोस्तों के साथ स्कूटी से घूमने गई थी छात्रा, बदमाशों ने अपहरण कर किया गैंगरेप

दरिंदे ने  मासूम के साथ दुष्‍कर्म कर गला घोंट दिया, भागते समय पकड़ाया तो फिर लोगों ने कर दिया अधमरा

सीवान में वृद्ध महिला के साथ दुष्‍कर्म, अगली बार दोस्‍तों को लेकर आने की धमकी दे गया आरोपी 

Leave a Reply

error: Content is protected !!