घुरा के पास  फेंकी गयी  नवजात शिशु  को कुतों ने बचाई जान  

घुरा के पास  फेंकी गयी  नवजात शिशु  को कुतों ने बचाई जान

श्रीनारद मीडिया, बलिया (यूपी):

यूपी के बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के भरखरा गांव से पूरब श्रीभगवान मिश्रा के घूरा के समीप शनिवार की सुबह एक नवजात बच्ची मिली। नवजात को देख कुत्ते भौंक रहे थे, तभी शौच करने जा रही किसी महिला की नजर उस पर पड़ी। उसने शोर-शराबा कर कुत्तों को भगाकर नवजात बच्ची की जान बचाई।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष सुखपुरा व 108 नंबर एंबुलेंस को दी। इसके तत्काल बाद एसआई अखिलेश पांडेय वहां पहुंचे और एंबुलेंस से बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी पहुंचाया। इलाज कर उस बच्ची को बलिया एनआईसी भेज दिया गया है। चाइल्ड सेंटर से मु. अजहर ने बताया कि बच्ची बलिया एनआईसी में आ गई है। अब चाइल्ड सेंटर अपने कब्जे में लेकर उसका इलाज और आगे की कार्यवाही करेगा।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर के सैदपुरा गांव में खिचड़ी प्रसाद महाभंडारे का आयोजन 

गाेरेयाकोठी के पंचायत समिति क्षेत्र संख्‍या 23 सतवार से अनुराधा सिंह के पक्ष में जनसंपर्क हुआ तेज

सत पोखरी गांव को नर्क से स्वर्ग बनाने के लिए मरते दम तक प्रयास जारी रहेगा – पूर्व प्रधान प्रत्याशी जरीना अंसारी

वैशाली के महनार में मासूम सुप्रिया को इंसाफ को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च

 कोलम्बस से छह सौ वर्ष पूर्व ही वसुलिन नामक बौद्ध भिक्षु अमेरिका पहुंच चुका था : रामाशीष

Leave a Reply

error: Content is protected !!