नलजल योजना के फरार संवेदक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

नलजल योजना के फरार संवेदक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  रिज़वान उर्फ़ राजू ,सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने   विशुनपुरा पंचायत के वार्ड नम्बर 13 में नल-जल योजना में घोटाला के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आरोपी कई माह से फरार बताया था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिधवलिया थाना क्षेत्र व बरौली प्रखण्ड के विशुनपुरा पंचायत के वार्ड नम्बर तेरह की वार्ड सदस्या कौशर खातून और वार्ड सचिव समीम अहमद 2019 में दो बार चेक के माध्यम से विशुनपुरा पैठान टोली के संवेदक महताब आलम को दस लाख रुपए नल-जल योजना के कार्य कराने एवं सामग्री आपूर्ति हेतु दिए।

परन्तु संवेदक द्वारा कार्यों को अधूरा छोड़ दिया गया। एवं पैसा मांगने पर गाली गलौज दिया जाने लगा। जिससे आतुर होकर वार्ड सदस्या कौशर खातून व वार्ड सचिव समीम आलम के दिये आवेदन के आधार पर सिधवलिया थाने में दर्ज किया गया तथा संवेदक फरार हो गया।

परन्तु गुप्त सूचना के आधार पर थाने की पुलिस ने थाने के भीखमपुर गाँव तक खदेड़कर गिरफ्तार किया तथा जेल भेज दिया।गिरफ्ता आरोपी महताब आलम जिला पार्षद क्षेत्र संख्या सताइस का प्रत्यासी बताया जाता है।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर के सैदपुरा गांव में खिचड़ी प्रसाद महाभंडारे का आयोजन 

गाेरेयाकोठी के पंचायत समिति क्षेत्र संख्‍या 23 सतवार से अनुराधा सिंह के पक्ष में जनसंपर्क हुआ तेज

सत पोखरी गांव को नर्क से स्वर्ग बनाने के लिए मरते दम तक प्रयास जारी रहेगा – पूर्व प्रधान प्रत्याशी जरीना अंसारी

वैशाली के महनार में मासूम सुप्रिया को इंसाफ को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च

 कोलम्बस से छह सौ वर्ष पूर्व ही वसुलिन नामक बौद्ध भिक्षु अमेरिका पहुंच चुका था : रामाशीष

Leave a Reply

error: Content is protected !!