मशरक की खबरें ः  उच्चको ने दो लाख रूपये बैग सहित उड़ाया

मशरक की खबरें ः  उच्चको ने दो लाख रूपये बैग सहित उड़ाया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚  विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक सेंट्रल बैंक से 2 लाख 23 हजार रूपये निकासी करने के बाद भीर भार इलाका के महाबीर मंदिर के निकट बाइक सवार दो बदमाशों ने झपटा मार रूपये से भरा बैग ले भाग गया। हो हल्ला किया। लोग कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार दो अपराधी रूपये से भरा बैग ले भाग गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुची थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी सोनू कुमार सिंह पिता स्व. नागेंद्र सिंह ने मशरक थाना में एक आवेदन पत्र दिया है कि मै सोमवार के दिन में सेंट्रल बैंक मशरक से (2,23,000) दो लाख तेईस हजार रुपये घर के काम के लिए उठाकर घर जा रहा था तब तक मेरी बाइक बीच रास्ते में पंचर हो गया, तो हम मशरक महाबीर मंदिर के पास पंचर बनवाने जा रहा था। उसी क्रम में अपाची बाइक सवार दो बदमास मेरा पैसा भरा बेग तथा चेक बुक झपटा मार ले कर भाग गया। मैं काफी चिल्लाया तथा पिछा किया। लेकिन वो भाग गया। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

बिहार पुलिस सप्ताह के जिलास्तरीय पुरस्कार सम्मान समारोह में मशरक थाना के प्रतिभागी पुरस्कृत

श्रीनारद मीडिया‚  विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

बिहार पुलिस सप्ताह के जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम में सोमवार को मशरक थाना को साफ सफाई और सुंदरता में तीसरा स्थान आने पर पुरस्कृत किया गया वही अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए अलग अलग लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सारण प्रक्षेत्र डीआईजी रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।वही सभी आगत अतिथियों का स्वागत सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने किया। कार्यक्रम में बिहार पुलिस सप्ताह में पूरे ज़िले में मशरक थाना साफ सफाई अभियान में तीसरे स्थान पर रहा जिसमें थानाध्यक्ष राजेश कुमार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रशस्ति पत्र और टार्फी देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में थाना स्तर पर पुलिस पब्लिक में बेहतर समन्वयक स्थापित करने पर प्रखंड पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।वही थाना स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार,दारोगा राजेश कुमार रंजन,प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार,चौकिदार रामराज्य राय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा भी मौजूद रहे।वही अनुमंडल स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता में चयनित अकबर अली को सम्मानित किया गया। वही थाना स्तर पर नशा मुक्ति चित्रकला प्रतियोगिता में थाना स्तर से चयनित छात्रों में उच्च विद्यालय मशरक की नवम वर्ग की छात्रा कुमारी प्रिंसी को सारण एसपी,डीएम ने प्रसस्ति देकर सम्मानित किया।

 

मशरक में महिला चिकित्सक के क्लिनिक में चोरी, पैंतालीस हजार नगदी समेत लाखों की चोरी

श्रीनारद मीडिया‚  विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना परिसर के सटे पश्चिम पीछे अल शाहीन पारा मेडिकल कालेज व महिला चिकित्सक क्लीनिक में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना सामने आई है। मामले में महिला चिकित्सक डॉ शबनम नाज ने बताया कि वह थाना परिसर के पीछे अल शहीन पारा मेडिकल कॉलेज व क्लिनिक चलाती है। उनके पति डॉ महम्मद जमाली दुबई में चिकित्सक हैं सोमवार की मध्य रात्रि में मकान के पीछे दीवाल पर चढ़ सीसीटीवी कैमरे को तोड़ सीढ़ी के रास्ते घर के अंदर घुस चोरी की घटना कर ली गई है वही उनके द्वारा खटपट की आवाज सुनकर हल्ला मचाने पर अज्ञात चोर फरार हो गया। वही चोर की गमछा से मुंह बांधे फ़ुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चिकित्सक ने बताया कि क्लिनिक में रखें 45000 नगदी , क्लिनिक का मोबाइल,टीवी सेट अप बाक्स और आवश्यक सामान की चोरी कर ली गई। घटना की सूचना पर रात्रि में पहुंची थाना पुलिस गश्ती दल ने मामले का जायजा लिया। महिला चिकित्सक के द्वारा मंगलवार को थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

 

महाशिवरात्रि पर मशरक प्रखंड के मंदिरों में रही भक्तों की भीड़

श्रीनारद मीडिया‚  विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


महाशिवरात्रि पर्व पर मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में हजारों भक्त श्रद्धालुओं ने मंगलवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। सुबह से ही मंदिरों में नर नारियों की भारी भीड़ जुटी थी। शिव भक्तों ने शिवलिंग पर दूध और गंगाजल चढ़ाकर विधि विधान से पूजा की और व्रत रखा। मशरक थाना शिव मंदिर में मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष चन्द्रमा सिंह मंदिर में जलाभिषेक को उमड़ी भक्तों की भीड़ को पुजेरी टुन्ना तिवारी व आधे दर्जन भक्तों के साथ ब्यवस्था में लगे थे। सोनौली, नवादा, डुमरसन गांव में शोभायात्रा निकाली गई और भंडारे भी किए गए।महाशिवरात्रि पर्व को लेकर ऐतिहासिक दुमदुमा शिव मंदिर, थाना परिसर शिव मंदिर, गंडक कनक मंदिर, सौनौली, नवादा, बड़वाघाट, डुमरसन, कर्णकुदरिया, पकड़ी,चरिहारा,डुमरसन शिव मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को बेल पत्र, फल-फूल, मिष्ठान चढ़ाकर दुग्धाभिषेक किया। पर्व को लेकर मंदिरों को फूलों व लाइटों से सजाया गया था। पुजारियों ने प्रात: काल ही शिवलिंग को स्नान कराकर रुद्राभिषेक किया। शिव परिवार की प्रतिमाओं को भी स्नान कराया गया। व्रतधारी श्रद्धालुओं का कहना था कि भगवान शिव व पार्वती की पूजा अर्चना करने से विशेष फल प्राप्त होता है।

यह भी पढ़े

सीवान दाहा नदी पर पुल निर्माण के पीलर के खुदाई के दौरान मिला पांच सौ वर्ष पुराना शिविलंग

अरबपतियों के मामले में अमेरिका और चीन के बाद भारत तीसरे नंबर पर पहुंचा.

क्या बिहार के नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय का गौरव लौटने की राह पर है?

महाशिवरात्रि के दिन रघुनाथपुर के शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!