Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
मशरक की खबरें :  अग्निकांड के पीड़ित परिवार को मुखिया ने चेक के माध्यम से दी सहायता राशि - श्रीनारद मीडिया

मशरक की खबरें :  अग्निकांड के पीड़ित परिवार को मुखिया ने चेक के माध्यम से दी सहायता राशि

मशरक की खबरें :  अग्निकांड के पीड़ित परिवार को मुखिया ने चेक के माध्यम से दी सहायता राशि

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली पंचायत के गोढ़ना वार्ड-9 में बीते महीने पहले अचानक अज्ञात कारणों से घर में लगी आग के कारण पूरा घर जलकर राख हो जाने का मामला सामने आया था। उक्त मामले में पीड़ित परिवार को सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू के द्वारा सरकारी प्रावधान के अनुसार मिलने वाली सहायता राशि का चेक बुधवार को दिया गया। मौके पर मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने बताया कि बीते महीने पहले आग लगने से सुदामा साह का पलानीनुमा मकान जलकर राख हो गया जिसमें पीड़ित परिवार को बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से 9800 रूपये का चेक प्रदान किया गया।

 

मशरक केन्द्रीय विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा शुरू

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक केन्द्रीय विद्यालय में सीबीएसई 10 वीं की बोर्ड परीक्षा बुधवार शुरू की गई। केन्द्रीय विद्यालय में टोटल 556 विधार्थियों का सेंटर पड़ा हैं।परीक्षा 9:45 बजें से शुरू हुईं।विधालय परिसर के मुख्य द्वार पर ही प्रवेश के पूर्व छात्र छात्राओं का पुरूष व महिला वीक्षको द्वारा बार्डी सर्च किया गया। परीक्षार्थियों को हाॅल में स्कूल आईडी एवं एडमिट कार्ड के अलावा किसी भी प्रकार के कागज, पर्ची, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जानें की अनुमति नहीं दी गई। केन्द्रीय विद्यालय मशरक प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि उनके यहां सीबीएसई के एग्जाम में कुल 556 परीक्षार्थियों का सेंटर पड़ा है। आज की परीक्षा में 556 छात्रों की उपस्थिति होनी थी जिसमें 7 छात्र उपस्थित नहीं हुएं। परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण थाना पुलिस अधिकारी अपर थानाध्यक्ष वाल्मिकी प्रसाद यादव और दारोगा रामचंद्र मांझी और पुलिस बल की मौजूदगी में शुरू हुई। परीक्षा केंद्र पर गलेक्सी विद्यालय जलालपुर, सेंट जोसफ भेल्दी,जवाहर नवोदय विद्यालय देवती के छात्रों का सेंटर पड़ा है।

 

 

मिशन इंद्रधनुष योजना के तहत लोगों का किया जाएगा टीकाकरण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मशरक में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुधवार को टास्क फोर्स और फिर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण ने की। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश,बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन, आंगनवाड़ी महिला प्रयवेक्षिका संगीता कुमारी,अमृता कुमारी समेत अन्य मौजूद रहे। प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि कोरोना काल में टीकाकरण कार्यक्रम बंद था। जिसके कारण मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाया जा रहा है और इसके द्वारा टीकाकरण की जा रही है। जो लोग टीकाकरण से वंचित थे।उन्हें इसके तहत कई रोगों से बचाव के लिए टीका दिए…

 

 

मशरक में एक तरफ निकली सड़क दुघर्टना में मृत चाचा की शव यात्रा तो दूसरी तरफ भतीजे की बारात

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के मठिया गांव में एक ही घर से बुधवार को एक तरफ भतीजे की बारात निकली तो वही दूसरी तरफ सड़क दुघर्टना में मृत चाचा की शव यात्रा। मामला है मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के मठिया गाँव की जहां सहाजितपुर मशरक मुख्य सड़क पर भतीजे के शादी का निमंत्रण कार्ड देने गये चाचा की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। मृतक चाचा का शव पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को गांव पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक चाचा मठिया गांव निवासी स्व चंद्रदेव साह का 48 वर्षीय पुत्र राजबहादुर साह उर्फ हीरो साह हैं।जिसके भतीजे नवलेश कुमार साह की बारात मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मढ़ौरा खुर्द गांव निवासी मनोज साह के यहां जानी थी।वही मृतक चाचा की पत्नी मंजू देवी सहित जन्मान्ध पुत्र विक्की समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों की चीख पुकार से वहाँ उपस्थित सभी गांव वालों की आँखे नम हो गई। आपको दे कि मंगलवार की संघ्या मशरक सहजीतपुर मुख्य मार्ग पर मंगुरहा गांव के पास अज्ञात अनियंत्रित वाहन से बचने के क्रम में दो बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर में मठिया गांव निवासी स्व चंद्रदेव साह के 48 वर्षीय पुत्र राजबहादुर साह उर्फ हीरो साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी वही दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतक को छः पुत्र है जिनमें दो जन्म से ही अंधे है।मृतक का एक अंधा पुत्र विक्की कुमार सीबीएसई बोर्ड से दसम वर्ग में दिल्ली तथा दूसरा पवन कुमार सहारनपुर उत्तरप्रदेश के राष्ट्रीय नेत्रहीन कल्याण संघ के वर्ग आठ में अध्ययनरत है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव वालों ने आपसी सहमति से कुछ लोग बारात तो कुछ शव यात्रा में शामिल होने पर सहमति जताई और कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया।

 

 

दहेज में दो लाख नगदी और बाइक के लिए विवाहिता महिला को घर से निकाला, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

 

मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में दो लाख रुपए और बाइक की मांग पूरी नही होने पर विवाहिता महिला को घर से निकालने के मामले में दिए आवेदन पर बुधवार को थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया। विवाहित प्रिया कुमारी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उसकी शादी 16 नवम्बर 2016 को कवलपुरा गांव निवासी राहुल सिंह पिता स्व अरूण सिंह के साथ हुई। शादी में दहेज के रूप में दो लाख रूपए का फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं चार लाख रूपए का आभूषण, कपड़ा एवं वर्तन समेत अन्य सामान दिया गया था। शादी के बाद हम पूरे परिवार के साथ रांची रहने लगी जहां सभी परिवारों का अच्छा सम्बंध था वही पर पति प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थें जहां से उनका तबादला हजारीबाग हो गए उसी दौरान वर्ष 2019 में उसको एक लड़का हुआ। उसके बाद पति द्वारा झगड़ा तकरार किया जानें लगा और बोला जाने लगा कि जीजा जी और मां ने देहात की गवार से शादी कर दी है और दो लाख नगदी और बाइक की और मांग कर परेशान किया जाने लगा जिस पर वह अपने मायके चली गई।इसी बीच उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

 

वरीय उप समाहर्ता मो इमरान ने किया अंचल कार्यालय मशरक का निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 


मशरक अंचल कार्यालय का निरीक्षण बुधवार को वरीय उप समाहर्ता मो इमरान ने किया।मौके पर राजस्व पदाधिकारी श्वेता श्री,अंचल निरीक्षक मो शैफुल्लाह रहमानी,राजस्व कर्मचारी महेंद्र राम,नजीर इरशाद अहमद सहित अन्य थे।अधिकारी ने सबसे पहले आरटीपीएस से संबंधित आवेदन एवम प्रमाण पत्रों की जांच की। दाखिल खारिज के मामले 93 प्रतिशत,परिमारजन 99 प्रतिशत पूर्ण पाया गया।भूमि विवाद, राजस्व वसूली सहित अन्य मामले की गहनता पूर्वक निरीक्षण अंचल निरीक्षक के साथ किया।मौके पर कई लाभुकों एवम आमजनों को फोन कर कार्यालय द्वारा किए गए कार्य निष्पादन के तौर तरीके की जानकारी ली।बंद कमरे में एक एक कर सभी संभाग के कर्मियों को अभिलेख के साथ बुलाकर पूछताछ एवम जांच किया। मुख्य द्वार पर आरक्षी का पहरा लगा रहा जहाँ राजस्व कर्मचारी एवम अन्य कार्यालय कर्मी अपनी पुकार का इंतजार करते रहे। समाचार संकलन को गए पत्रकारों को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली और ना ही अधिकारी ने जांच को लेकर कोई स्वयं कोई जानकारी दी।अतिक्रमण को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।मामला नील बताया गया जबकि मशरक फीडर रोड के अलावे एक दर्जन से अधिक विद्यालय की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का आवेदन विद्यालय के शिक्षक एवम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पिछले वर्ष ही दिया गया है जिसपर अंचल कार्यालय अभी तक कोई करवाई नही कर सका है और ना ही जांच के दौरान इस बिंदु पर अधिकारी ने कोई चर्चा कार्यालय कर्मियों एवम स्थानीय अधिकारियों से की।

 

साइकिल सवार छात्रा को ट्रैक्टर ने मारा टक्‍कर, घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के तख्त टोला के पास एस एच-90 पर गुरुवार को अनियंत्रित टैक्टर ने साइकिल से कम्प्यूटर क्लास करने जा रही छात्रा को टक्‍कर मार डाला जिसमें साइकिल सवार छात्रा को बुरी तरह से घायल हो गई । इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। घायल छात्रा की पहचान चरिहारा गांव निवासी छठू पंडित की 16 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी के रूप में हुई। घटना के बारे में आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा साइकिल से मशरक में कम्प्यूटर कोचिंग करने जा रही थी कि भूसा लदा अनियंत्रित टैक्टर ने बुरी तरह से कुचल डाला जिसमें वह घायल हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात डॉ ब्रजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार किया।

 

मशरक में रंगदारी से मछली मारने के विवाद में  तीन प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही गांव में पोखरें से रंगदारी से मछली मारने के विवाद में मिलें आवेदन पर अलग अलग तीन प्राथमिकी दर्ज कराई गई और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। दर्ज प्राथमिकी में रविरंजन सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में बताया गया उनके पोखरे में दशरथ राम समेत आधा दर्जन लोग लाठी डंडे और कट्टा से लैस होकर मछली मारा जा रहा था उसी का विरोध करने पर कट्टा से मारपीट कर घायल कर दिया गया वही जान से मारने की धमकीं दी गई कि यदि मछली पालना हैं तों रंगदारी देना पड़ेगा वही दूसरे प्राथमिकी में दशरथ राम ने बताया कि गेहूं काटने का मज़दूरी का बकाया रूपया मांगने के लिए आजाद सिंह,आनंद सिंह पिता स्व देवेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह पिता स्व दीपा सिंह ने जाति सूचक गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया है।वही तीसरे प्राथमिकी में कौशिक कुमार राम पिता अम्बिका राम ने बताया कि वह दाल खरीदने बंसोही बाजार पर गया था वही पर देवेन्द्र सिंह समेत आधा दर्जन लोगों ने आरोप लगाया है कि तुम्हीं ने गलत जानकारी देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है उसी को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले में थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

 

20 लाख रूपये दहेज में नही देने पर विवाहिता महिला को घर से निकाला, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव में विवाहिता महिला को दहेज में 20 लाख रुपए की मांग फ्लैट खरीदने के लिए करने पर नही देने पर विवाहिता महिला को मारपीट कर यातना की सुचना पर पहुंचे परिजनों ने महिला के साथ थाना पहुच न्याय की गुहार लगाई है। दर्ज प्राथमिकी में पुनम कुमारी पिता बिनोद प्रसाद ने बताया कि उसकी शादी गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के ब्रहिमा गांव निवासी नंदलाल साह के पुत्र राजकुमार उर्फ विश्वंभर से वर्ष 2021 में हुई। शादी के कुछ दिनों बाद ही पति,सास,ननद, ससुर, चचेरे ससुर दिल्ली में फ्लैट खरीदने हेतु 20 लाख रुपए के मांग के लिए प्रतारित करने लगें।वही शादी के समय पिता ने उपहार स्वरूप 15 लाख का सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक आदि सामान दिया गया था। रुपया क…

 

शादी समारोह में घर मे घुस गहने लूटने का विरोध करने पर मारपीट में प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक थाना क्षेत्र के सिसई डुमरसन गांव में शादी समारोह में गहना समेत और सामान लूटने के मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दर्ज प्राथमिकी में हरिकिशोर महतो पिता इन्द्रासन महतो ने बताया कि उनके यहां शादी समारोह था उसी में मध्य रात्रि में आंगन में विधी विधान में व्यस्त थे उसी दौरान डुमरसन गांव निवासी आकाश राय समेत आधा दर्जन लोग घर में घुस दो कमरें से नेवता के रुपया से भरा बैंग , गहनों से भरा भीआईपी अटैची लेकर निकलने लगें जिसका विरोध करने पर मारपीट कर मुझे और भतीजा को घायल कर दिया गया। मामले में थाना पुलिस प्राथमिक दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

 

राम जानकी मार्ग में पड़ने वाले भू मालिकों के भुगतान के लिए दुरगौली में लगा कैंप

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली पंचायत भवन में कैम्प लगाकर गुरुवार को राम जानकी पथ के अंतर्गत आने वाले भूमि अधिग्रहण की प्रकिया शुरू की गई। जिलाधिकारी के आदेशानुसार प्रस्तावित मार्ग के गांवों में कैम्प आयोजित कर रैयतों के बीच मुआवजा भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाने का आदेश जारी किया गया था जिसके आलोक में गुरुवार को राजस्व अधिकारी श्वेता श्री के निर्देश पर बहरौली पंचायत भवन में कैम्प लगाया गया। कैम्प में सारण भू अर्जन सहायक पदाधिकारी अरूण तिवारी, दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह, अंचल निरीक्षक मो रहमानी, अमीन कामेश्वर प्रसाद सिंह मौजूद रहे। मौजूद अधिकारियों ने बताया कि राम जानकी पथ के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीन के लाभुकों के कागजात जांच पड़ताल के लिए कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें दो दर्जन लोगों ने पहुंच कागजातों की जांच पड़ताल कराई। वहीं उन्होंने कहा कि मुआवजा पाने के लिए रैयतों को संबंधित कैंप में अपनी जमीन का कागजात, खतियान, एलपीसी, लगान रसीद, वंशावली साथ जमा होगा। इसके अलावा रैयतों को एक बंध पत्र भी इन दस्तावेजों के साथ देना होगा जिसमें रैयत यह घोषित करेंगे कि उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी सही है। जांच के दौरान यदि दस्तावेज में किसी तरह की जानकारी छिपाए जाने का पता चलता है अथवा गलत पाया जाता है तो ऐसे लोग मुआवजा के हकदार नहीं होंगे। इस दौरान ग्रामीणों का कहना है कि राम जानकी पथ में अधिग्रहित जमीन की कम कीमत लगाई जा रही है।

यह भी पढ़े

दबंगो की पिटाई से घायल महादलित युवक की इलाज के दौरान मौत 

Raghunathpur: अवैध शराब समेत धंधेबाज गिरफ्तार, भेजे गए जेल

छेड़खानी के केस में घुस लेते दरोगा को निगरानी की टीम रंगे हाथ किया गिरफ्तार

मंगोलपुर में समाजसेवी छठु तिवारी की पुण्यतिथि पर दर्जनों गणमान्य पुष्पांजलि अर्पित किया

अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए अनेको जनकल्याणकारी योजना चलाई गई है : संतोष कुमार निराला

Leave a Reply

error: Content is protected !!