Breaking

दरौली के अगसारा में पडेजी निवासी महिला की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

दरौली के अगसारा में पडेजी निवासी महिला की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली,सिवान (बिहार):


सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के अगसारा में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला फूलमती देवी उम्र 30 वर्ष आन्दर थाना क्षेत्र के ग्राम पडेजी की है,  जो बसुहारी जा रही थी ।

घटना स्थल  पर स्थानीय विधायक का.सत्यदेव राम   पहुँचकर अधिकारियों को सूचित करके एफ आई आर करने का निर्देश दिया एवं अंचला अधिकारी ने आर्थिक सहायता राशि देने का बात  कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सिवान सदर अस्पताल भेजवाया।

मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, शर्मा यादव माले नेता आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

नहाय खाय के साथ छठ पर्व आरंभ, बढ़ी बाजारों में भीड़

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्लेटलेट्स प्रिजर्व होता है जरूरी- डॉ महेंद्र

छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ डेंगू से रोकथाम के लिए फॉगिंग की मांग

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रवर्तन कार्यो , राजस्व वसूली एवं कर करेत्तर की बैठक सम्पन्न

Leave a Reply

error: Content is protected !!