जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रवर्तन कार्यो , राजस्व वसूली एवं कर करेत्तर की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रवर्तन कार्यो , राजस्व वसूली एवं कर करेत्तर की बैठक सम्पन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

?राजस्व की शत-प्रतिशत वसूली कर लक्ष्य पूरा करें सम्बन्धित अधिकारीगण-जिलाधिकारी।

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

राजस्व वसूली से जुडे समस्त विभागीय अधिकारियों का दायित्व है कि दिये गये लक्ष्यों के अनुरुप वसूली सुनिश्चित करायें। यदि किसी भी विभागीय अधिकारियों द्वारा वसूली में शिथिलता बरती गयी तो निश्चित ही उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट लोक सभागार में वसूली से जुडे विभागीय अधिकारियों के साथ प्रवर्तन कार्यो, कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की गहन समीक्षा करने के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने दिया है। उन्होंने जोर देते हुऐ कहा कि राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसलिए राजस्व वसूली को सभी विभागीय अधिकारी प्राथमिकता से लें और विशेष रुचि लेकर वसूली करके अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि क्रमशः परिवहन विभाग, श्रम प्रवर्तन विभाग, खनन की वसूली लक्ष्य से कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रत्येक दशा में वसूली कर लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है।

बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग की वसूली कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने वसूली में तेजी लाकर शत-प्रतिशत वसूली के निर्देश दिये। तथा उन्होने डग्गामारी बसों पर पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जनपद के बड़े बकायदारों को सूचीबद्ध करके शत-प्रतिशत वसूली करायी जाए। आबकारी विभाग को निर्देशित किया कि प्रवर्तन कार्य में तेजी लाकर अवैध नकली शराब रोकने हेतु कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के साथ टीम बनाकर वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। इसकी नियमित मॉनीटरिंग संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा की जाए। वन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि प्रायः देखा गया है कि पेड़ काटने की परमीशन में काफी शिथिलता बरती जाती है, जिससे लोग काफी परेशान होते हैं। उन्होने सख्त निर्देश दिए कि पेड़ काटने की परमिशन को नियमित नियमानुसार जारी किए जाए।
बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राकेश सिंह ने किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री मती एकता सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला आबकारी अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अभिहित अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

भाठवां में भैया दूज के अवसर पर बहनों को उपहार देते भाई

वास्तुदोष से मुक्त होने के क्या उपाय है ?

भाठवां में भैया दूज के अवसर पर बहनों को उपहार देते भाई

राम सेतु पर क्या अध्ययन होना चाहिए ?

वास्तु दोष के कारण भी आपके घरों में होती हैं चोरियां,कैसे ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!