शराब माफियाओं के बिरुद्ध पुलिस द्वारा की जा रही लगातार करवाई से धंधेबाजों में हड़कम्प

शराब माफियाओं के बिरुद्ध पुलिस द्वारा की जा रही लगातार करवाई से धंधेबाजों में हड़कम्प

कई धंधेबाज घर बार छोड़ कुछ समय के लिए हुए पलायन

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर  थाना पुलिस ने शराब धंधेबाजों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी से शराब माफियाओं में हड़कम्प मची हुई है।पुलिस ने बीते रात्री बिभिन्न गांव कस्बों में शराब माफियाओं के ठिकाने पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया तथा तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेजा।

थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया की गिरफ्तार धंधेबाज ख़ोरी पाकर गोविंद गांव के गुड्डू प्रसाद व संजीव कुमार है जबकि मनौरपुर गांव के जगदीश सिंह शामिल है तीनो को गिरफ्तार कर पुलिस ने छपरा जेल भेज दिया।इन्हने बताया कि ख़ोरी पाकर गोविंद कौशल विकास केंद्र के समीप लिटी मिट के दुकान के सहारे देशी शराब की तस्करी की जाती थी।

जहा पुलिस ने छापेमारी कर जर्किन डब्बा डिक्की झोला में रखा 122.400 मिली लीटर देशी शराब बरामद किया है वही मनौरपुर में धंधेबाज 5 लीटर डिब्बा में शराब लेकर जा रहा था।पुलिस को देखते ही भागने लगा,पुलिस ने खदेड़कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े

गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए मालिक को लूटा

बिहार में कब कौन सा नया पुल ढह जाए पता नहीं,क्यों?

वेदाध्यायी साक्षात् शिव – जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज

पानापुर की खबरें :  एक सप्ताह पूर्व गायब किशोरी बरामद 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!