पानापुर की खबरें :  एक सप्ताह पूर्व गायब किशोरी बरामद 

पानापुर की खबरें :  एक सप्ताह पूर्व गायब किशोरी बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

आज से करीब एक सप्ताह पूर्व गायब नाबालिग किशोरी को स्थानीय थाने की पुलिस ने सोमवार को मशरक बस स्टैंड से बरामद किया .इस मामले को लेकर  किशोरी की मां बकवा गांव निवासी ने स्थानीय थाने में अपनी 15 वर्षीया पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी .दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा था कि 10 दिसंबर की सुबह  घर से कोचिंग के लिए  निकली मेरी पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया है . पुलिस को एक मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए उन्होंने मोबाइल धारक को आरोपित किया था . थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि बरामद किशोरी को 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है .

दो पक्षों के बीच मारपीट में दस घायल।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

थाना क्षेत्र के टोटहां जगतपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में  दस लोग घायल हो गए .घायलो का उपचार पीएचसी पानापुर में किया गया .इस मामले को लेकर दोनों पक्षो की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है जिसके बाद  पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है .  बताया जाता है कि टोटहां जगतपुर गांव निवासी अशोक राम एवं रामनाथ राम के परिवार के बीच जमीन के छोटे से टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था . इसी विवाद को लेकर सोमवार की सुबह दोनों पक्ष आपस में  भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई . इस घटना में एक पक्ष से अशोक राम, गुड्डू कुमार, कुंदन कुमार, पानपति देवी, सरीता कुमारी एवं दूसरे पक्ष से पूजा कुमारी, रामनाथ राम, अणु कुमारी, गुड़िया देवी, सुशीला देवी घायल हो गई .

 

तीस लीटर शराब के साथ महिला गिरफ्तार ,पति फरार

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

जिले में जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन  अवैध  शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में लगातार जुटी हुई है .इसी अभियान के तहत सोमवार की दोपहर स्थानीय थाने की पुलिस ने टोटहा मालिकाना गांव के एक घर में  छापेमारी कर 30 लीटर देशी शराब के साथ महिला धंधेबाज नीतू देवी को गिरफ्तार कर लिया जबकि पुलिसिया कार्रवाई के दौरान उसका पति रामु यादव मौके से फरार हो गया . वही पुलिस ने अलग अलग गांवों से दो पियक्कड़ों को भी गिरफ्तार किया .गिरफ्तार पियक्कड़ धोबवल गांव का संतोष गिरी एवं बकवा गांव का पूना ठाकुर बताया जाता है .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि सभी को न्यायालय भेजा जा रहा है

 

यह भी पढ़े

वाराणसी में वीरांगना के जन्म स्थली पर अखंड दीप जलते एक महीना पूरा होने पर, वीरांगना के चरणों में की गई पुष्प अर्पित

आपको झकझोर कर रख देगी जहरीली शराब से मौत की कहानी,कैसे?

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा,क्यों?

वाराणसी,सिगरा स्टेडियम में स्वर्गीय माधुरी देवी गर्ल्स एवं बॉय क्रिकेट प्रतियोगिता पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में

Leave a Reply

error: Content is protected !!