प्रखंड स्तरीय वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच असांव टीम जीता
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी धनौती में वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शनिवार को खेला गया। यह मैच असांव की बिजुलिया टीम बनाम माधवापुर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर असांव की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वहीं माधवापुर की टीम ने 16 ओवर के मैच में 79 रन ही बना सकी।
जिसके जवाब में उतरी असांव की टीम ने 7 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच असांव के खिलाड़ी उत्कर्ष को दिया गया। इसके पहले मुख्य अतिथि राजद नेता मुन्ना शाही, प्रखंड अध्यक्ष शारिक इमाम, युवा मोर्चा के प्रखंड महासचिव सतीश यादव ने दोनों टीमो के खिलाड़ियों से परिचय कर टॉस करवाया।
टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता युवा नेता मनोज कुमार यादव ने बताया कि 11 वर्षी से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। मैच के अम्पायर सन्तोष यादव, बाबु गुप्ता थे। कमेंटेटर अरमान अली, तौहीद जया, स्कोरर आकाश कुमार थे। इस अवसर पर जलाल अहमद, वीरेंद्र यादव, प्रवीण यादव, सदाम खान, शाहबाज खान, संदीप यादव, सल्लू खान, शेख अरमान, शबाब, नवीन कुमार सहित सैकड़ो दर्शक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि क्या है?
सीवान में साइकिल चोरी करते पकड़ाया शातिर,भीड़ ने पीटा
नवयुवक संघ सेवा समिति जागृति क्लब का 34वाँ वर्षगांठ धूम धाम से मनाया गया
मोटे अनाज को महत्त्वपूर्ण ‘पोषक अनाज’ क्यों माना जाता है?