सिसवन की खबरें : कथा के दुसरे दिन हुआ शिव पार्वती विवाह का प्रसंग
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर मुबारक पुर मंगला भवानी मंदिर परिसर में चल रहें श्री रामकथा के दूसरे दिवस के पावन प्रसंग में कथा व्यास प्रेम भूषण जी महाराज ने शिव पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया.प्रसंग में सुनाया कि दक्ष ने एक यज्ञ किया.जिसमें अन्य देवताओं को निमन्त्रण दिया, किंतु शिव को नहीं बुलाया.सती अनिमंत्रित पिता के यहां गई और यज्ञ में पति का भाग न देखकर उसने अपना शरीर त्याग दिया.इस घटना से क्रोधित होकर शिव ने अपने गणों को भेजा.
जिन्होंने यज्ञ का विध्वंस कर दिया. शिव सती के शव को कंधे पर लेकर विक्षिप्त घूमते रहे. यज्ञ में अपना पूजन न होने पर भगवान शंकर एक बार भयंकर भड़के थे और दक्ष प्रजापति का अश्वमेध यज्ञ नष्ट करवा दिया था.दक्ष प्रजापति के यज्ञ के लिए भगवान विष्णु समेत सब देवता और महर्षि पृथ्वी लोक
पहुंचे.तब पार्वती ने भगवान शिव से पूछा कि क्या समस्या है. सब देवता यज्ञों में जाते हैं पर आप नहीं जाते.शिव ने जवाब दिया कि ये देवताओं के बनाए नियम हैं. उन्होंने किसी यज्ञ में मेरा भाग नहीं रखा है. पहले से यही रास्ता चल रहा है.तो हमें भी इस पर ही चलना चाहिए.
निशुल्क जांच शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
चैनपुर ओपी थाना परिसर में पुलिस सप्ताह के अवसर पर शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें सैकड़ों स्थानीय रोगियों ने स्वास्थ्य जांच कराया.शिविर का उद्घाटन ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव व चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से किया.
शिविर में लोगों को रोगों से बचाने के लिए जांच कर उसे दवाओं के साथ-साथ स्वस्थ रहने का उपाय भी बताया गया.शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर,हड्डी आदी रोगों के मरीजों की जांच कर दवा व सलाह दी गई. जांच शिविर में डॉ विजेंद्र ठाकुर ,डॉ पंकज कुमार, डॉ आशुतोष कुमार सहीत आधा दर्जन चिकित्सकों ने सेवा दिया.
यह भी पढ़े
निबंधन कार्यालय के स्थानांतरण के विरोध में जिप सदस्य देंगे एक दिवसीय धरना, अवर निबंधक को दिया ज्ञापन
रघुनाथपुर : मेडिकल स्टूडेंट्स एजुकेशनल विजिट में रेफ़रल अस्पताल आए
रघुनाथपुर : शिवमन्दिर तालाब के सभी अतिक्रमणकारियो को अंचल ने थमाया नोटिस
सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर ने सदर थानाध्यक्ष के खिलाफ न्यायालय में दर्ज कराया परिवाद
एसएसबी जवान ने डीएम कार्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास, वजह हैरान करने वाली