एसएसबी जवान ने डीएम कार्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास, वजह हैरान करने वाली

 

एसएसबी जवान ने डीएम कार्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास, वजह हैरान करने वाली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

यूपी के संतकबीर नगर जिले प्रभारी जिलाधिकारी अभय मिश्रा ने कहा कि एसएसबी जवान रघुनंदन यादव बिना अपनी बात अधिकारियों को बताए ही कलेक्ट्रेट में पहुंच कर खुद के ऊपर डीजल छिड़क लिए थे। बाद में उन्हें समझाया बुझाया गया। पुलिस के साथ उन्हें कोतवाली भेजवाया गया। एसएसबी जवान ने अपनी जमीन पर कुछ लोगों के जरिए अवैध कब्जा किए जाने का आरोप मढ़ा।

जमीन पर अवैध कब्ज करने की शिकायत अनसुनी होने से खफा एसएसबी जवान शुक्रवार को डीएम कार्यालय के सामने खुद के ऊपर डीजल छिड़कर आत्मदाह करने की कोशिश किया। कलेक्ट्रेट के कर्मी और होमगार्ड उसे पकड़ने की कोशिश किए,लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। बाद में प्रभारी डीएम,अपर एसडीएम, एसडीएम सदर मौके पर पहुंच गए। प्रभारी डीएम के समझाने पर वह शांत हुआ। बाद में पहुंची कोतवाली पुलिस उसे साथ ले गई।

गोरखपुर जिले के सहजनवां क्षेत्र के निबरहर गांव निवासी एसएसबी जवान रघुनंदन यादव पुत्र जोखन यादव शुक्रवार को दिन में करीब एक बजे हाथ में पांच लीटर डीजल रखा डिब्बा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। वह खुद के ऊपर डीजल उड़ेल लिए और हाथ में माचिस भी लिए थे। घटना देखकर कलेक्ट्रेट के कर्मी शोर मचाए तो डीएम कार्यालय कक्ष में बैठे अपर एसडीएम नवीन श्रीवास्तव भी बाहर आ गए।

अपर एसडीएम उसे बार-बार रुकने और समस्या बताने की रट लगा रहे थे और कुछ कर्मी उसे पकड़ने की कोशिश किए,लेकिन वह लोगों की पकड़ में नहीं आ रहे थे। घटना देखकर कलेक्ट्रेट में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में प्रभारी डीएम अभय मिश्रा ,एसडीएम सदर रमेशचंद्र भी पहुंच गए। प्रभारी डीएम के कहने के बाद एसएसबी जवान शांत हुआ।

पीड़ित रघुनंदन ने बताया कि वह एसएसबी का जवान हैं। उसकी तैनाती सिद्घार्थनगर जिले के नेपाल बार्डर पर है। उसने मगहर पुलिस चौकी के पास 1,200 स्क्वायर सेंटीमीटर जमीन मकान बनवाने के लिए खरीदा हैं। अपनी जमीन में टिनशेड भी बनाया हैं। आरोप हैं कि कुछ दबंग किस्म के लोग उसकी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रहे है। बिना नाम लिए एक विधायक की शह पर अपनी जमीन दबंगों के जरिए कब्जा किए जाने का आरोप मढ़ा।

आरोप है कि वह मगहर पुलिस चौकी, कोतवाली और एसडीएम से शिकायत कर चुका है, लेकिन उसकी फरियाद कोई सुन नहीं रहा है। यहीं वजह से उसके पास आत्मदाह करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था। बार- बार रट लगा रहा था कि जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के रोकवा दिया जाए।

प्रभारी डीएम ने फोन करके कोतवाल और कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज को बुलवा लिया। पुलिस समझा बुझाकर एसएसबी जवान को अपनी गाड़ी में बैठा कर कोतवाली ले गई। कोतवाल सर्वेश राय ने बताया कि रघुनंदन यादव एसएसबी जवान है। पूछताछ में बताए कि पिछले चार-पांच महीने से वह घर पर ही है। एसएसबी जवान की बात सुनी गई और मौके पर यथा स्थिति कायम कराया गया।

प्रभारी जिलाधिकारी अभय मिश्रा ने कहा कि एसएसबी जवान रघुनंदन यादव बिना अपनी बात अधिकारियों को बताए ही कलेक्ट्रेट में पहुंच कर खुद के ऊपर डीजल छिड़क लिए थे। बाद में उन्हें समझाया बुझाया गया। पुलिस के साथ उन्हें कोतवाली भेजवाया गया। एसएसबी जवान ने अपनी जमीन पर कुछ लोगों के जरिए अवैध कब्जा किए जाने का आरोप मढ़ा। प्रकरण को एसडीएम सदर को सौंप दिया गया हैं।

यह भी पढ़े

महागठबंधन की रैली आज, पूर्णिया विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा ही रद्द कर दी

हर संकट में खड़ी मिलती है पुलिस- पीएसआई

बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर उकेरी गौ माता की तस्वीर, दिया नारी शक्ति का संदेश

बाराबंकी जिले के सुप्रसिद्ध समाजसेवी रामदुलारे रावत बप्पा नहीं रहे

Leave a Reply

error: Content is protected !!