पुलिस पब्लिक क्रिकेट मैच का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार , दरौली (बिहार)
पुलिस सप्ताह के छठवें दिन शनिवार को प्रखंड के जैन उच्च विधालय के प्रागाणं में पुलिस पब्लिक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
जनता एलेवन और दरौली थाना क्रिकेट के टीम बीच सोलह ओवर का मेंच खेला गया। खेल में दरौली थाना क्रिकेट टीम के कप्तान प्रशिक्षु दरोगा संजीत कुमार ने किया वहीं जनता एलेबुन टीम के मन्टू तिवारी के कप्तानी में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। खेल की शुरुआत थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने हवा में सिक्का उछाल कर टास्क किया।टास्क जनता एलेबुन ने जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्माण लिया।
और सोलह ओवर में मात्र 212 रन सिमट गई । वही दरौली थाना क्रिकेट टीम ने 212 रन का पीछा करते हुए 8 विकेट खो कर 145 रन का लक्ष्य ही बना पाई इस तरह पब्लिक टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमा लिया वहीं खेल के समापन संबोधन में
थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने कहा कि खेल समाज और युवाओं में अनुशासन और सहनशीलता सिखाता है और इससे स्वक्ष और सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण होता है। इस अवसर पर अंचलाधिकारी अरविंद प्रसाद सिंह, ,बिनोद सिंह, वशिष्ठ सिंह रामनिवास सिंह विपिन महतो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
निबंधन कार्यालय के स्थानांतरण के विरोध में जिप सदस्य देंगे एक दिवसीय धरना, अवर निबंधक को दिया ज्ञापन
रघुनाथपुर : मेडिकल स्टूडेंट्स एजुकेशनल विजिट में रेफ़रल अस्पताल आए
रघुनाथपुर : शिवमन्दिर तालाब के सभी अतिक्रमणकारियो को अंचल ने थमाया नोटिस
सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर ने सदर थानाध्यक्ष के खिलाफ न्यायालय में दर्ज कराया परिवाद
एसएसबी जवान ने डीएम कार्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास, वजह हैरान करने वाली