भगवानपुर हाट की खबरें :   शर्ट सर्किट से लगी आग में दो झोपड़ी जलकर खाक

भगवानपुर हाट की खबरें :   शर्ट सर्किट से लगी आग में दो झोपड़ी जलकर खाक

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

 

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बलहा गांव में मंगलवार को शर्ट सर्किट से लगी आग में दो झोपड़ी जलकर खाक हो गई है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है तेज हवा चलने के कारण बिजली के तार से निकली चिंगारी से आग लग गई।जिसमे गांव के चेथरू महतो और बहारन महतो का झोपड़ी का घर जल कर खाक हो गई।

गांव के लोग पहुंच कर आग पर नियंत्रण करने की कोशिश करने जुट गए लेकिन आग की लपट तेज होने के कारण आग नियंत्रित नहीं हो पाई। आग के लपट देखते हुए लोगों ने अग्नि शमन को सूचित कर घटना स्थल बुलाया गया।तब जाकर आग पर नियंत्रण पाया गया।

पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया की घर में रखे सभी समान जलकर राख हो गए।जिसके कारण परिवार के सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। आग लगने से बिछावन , कपड़ा , अनाज , वर्तन सहित अन्य सामग्री जल का राख हो गया । घटना के पचास हजार से अधिक की संपति जल का खाक हो गई है ।

 

195 लीटर अंग्रेजी शराब बरामदगी के मामले में फरार तस्कर गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

23 फरवरी को थाना क्षेत्र के बनकट गांव से एस आई रवि कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अर्जुन राय के घर से 195 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किए था ? इस मामले में
मौके से पुलिस ने अर्जुन राय के पुत्र संटू राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । दूसरा तस्कर
अर्जुन राय भागने में सफल रहा था । घटना के बाद पुलिस अर्जुन राय को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी । सोमवार को मुखबिरो के खबर पर पुलिस अर्जुन राय को भी गिरफ्तार कर लिया ।

थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस छापेमारी में पुलिस 180 एम एल का 748 पीस 8 पी एम फ्रूटी , 180 एम एल 336 पीस मैक डेवल का बोतल बरामद किया था । उन्होंने गिरफ्तार अर्जुन राय को मंगलवार को जेल भेज दिया है ।

यह भी पढ़े

सिधवलिया  की खबरें :  सुपाैैैली एनएच पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की हुई मौत 

म्यूकोपोली सेक्रेडेंसिस नामक लाइलाज बीमारी से ग्रसित हो गये है तीन भाई

सिसवन पुलिस ने हत्‍यारोपी के घर का किया कुर्की जब्‍ती

रघुनाथपुर : आग लगने से तीन किसानों के गेंहू जलकर हुआ राख

राज्य सरकारे CM योगी से सीख लें-मुख्तार अब्बास नकवी

हिंदी की अकादमिक दुनिया इतनी छुईमुई क्यों है?

दीनदयाल नगर दुल्हीपुर में आयोजित जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ने मासूम क्रिकेट अकादमी दुल्हीपुर को 80 रनों से हराया

दीनदयाल नगर दुल्हीपुर में आयोजित जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ने मासूम क्रिकेट अकादमी दुल्हीपुर को 80 रनों से हराया

Leave a Reply

error: Content is protected !!