Rishabh Pant Seen During Delhi Capitals vs Gujarat Titans IPL 2023 Match DC vs GT Viral Video

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2023 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) आमने-सामने हैं। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। डीसी का होम ग्राउंड पर मौजूदा सीजन में यह पहला मैच है। डीसी को इस मैच में सपोर्ट करने के लिए चोटिल ऋषभ पंत स्टेडियम पहुंचे। उनका स्टेडियम पहुंचकर चेहरा खिल उठा। वह मुस्कुराते हुए फैंस से रू-ब-रू हो गए। उनका हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया।

बता दें कि डीसी के नियमित कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज पंत का पिछले साल दिसंबर में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। उनकी जान बाल-बाल बची थी। पंत के घुटने और टखने के लिगामेंट टियर की सर्जरी करनी पड़ी थी। वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटने में लंबा वक्त लगेगा। डीसी ने पंत की जगह ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2023 में अपना कप्तान बनाया है। 

दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीजीसीए) ने पंत के डीसी बनाम जीटी मैच देखने के लिए खास इंतजाम किया है ताकि वह सुकून के साथ से स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठा पाएं। डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने सोमवार को कहा था कि डीसी के घरेलू मैचों के लिए एसोसिएशन पंत का स्वागत करने के लिए तैयार है। इससे पहले, दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी डगआउट में पंत की मौजूदगी की ख्वाहिश जाहिर की थी। 

गौरतलब है कि पंत आईपीएल 2021 में डीसी के कप्तान बने थे। उन्हें श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद दिल्ली का कप्तान नियुक्त किया गया था। पंत ने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 34.61 के औसत और 147.97 के स्ट्राइक रेट से 2838 रन बनाए। वह एक शतक और 15 अर्धशतक लगा चुके हैं। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!