टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने से लगभग चार लाख की संपति जली
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवाानपुर हाट थाना क्षेत्र के मतनपूरा गांव में शनिवार की रात्रि में एक टेंट संचालक के गोदाम में आग लगने से लगभग चार लाख रुपया की संपति जलकर राख हो गया । संचालक शत्रुघ्न यादव अपने ही गांव में अपने टेंट कुर्सी , टेबल रखने का गोदाम रखा था । जिसमें शनिवार की रात में आग एलजी गई ।
जो सुलगते सुलगते पूरे गोदाम को अपने आगोश के ले लिया । रविवार की सुबह गोदाम से निकलते धुआं को देख गांव के लोग गोदाम पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास करने लगे । काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर नियंत्रण पाया जा सका । आग लगने का कारण पता नही चल सका है ।
इस मामले में आग लगी से प्रभावित टेंट संचालक शत्रुघ्न यादव ने बताया कि शनिवार की रात वह गोदाम को पूरी तरह सुरक्षित देख सोने चले गए थे । रविवार को सुबह जब गोदाम में आग लगने की सूचना मिली तो पहुंचा । उन्होंने बताया कि खरमांस होने के कारण टेंट से जुड़े सभी समान टेंट , समियाना , दरी , कालीन , कारपेट , कुर्सी , टेबल आदि रखे हुए थे ।
उन्होंने बताया कि लगभग चार लाख से अधिक की संपति जल गई है । आग लगी की घटना पर सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय , मुखिया पम्मी कुमारी ने घुटन का जायजा लिया । इस मामले के प्रभावित टेंट संचालक ने थाना में आवेदन देकर आग लगने की सूचना दी है । सीओ रंधीर कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन नही मिला है । आवेदन मिलने पर हल्का कर्मचारी को जांच का निर्देश दिया जायेगा ।
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर में कलयुगी बाप और सौतेले भाई ने की नवविवाहिता की हत्या
सिसवन की खबरें : मतदाता सूची के कार्य को लेकर विशेष कैंप का हुआ आयोजन
रघुनाथपुर आंदर मुख्य मार्ग के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव
रघुनाथपुर : इंतजार की घड़ियां समाप्त,कल यानी 25 दिसंबर से शुरू हो रहा है क्रिकेट का महाकुंभ
थाने में जब्त की गई शराब बेच रहे थे पुलिसकर्मी, दोषी पाए जाने पर थानेदार सहित तीन बर्खास्त
गोरेयाकोठी में पति ने खाया जहर, कहा- मैं 11 साल बाद घर आया, बीवी मिली प्रेग्नेंट
निजी स्कूल संचालक के हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की गर्भवती पत्नी को किया गिरफ्तार, जानें क्यों