थाने में जब्त की गई शराब बेच रहे थे पुलिसकर्मी, दोषी पाए जाने पर थानेदार सहित तीन बर्खास्त

थाने में जब्त की गई शराब बेच रहे थे पुलिसकर्मी, दोषी पाए जाने पर थानेदार सहित तीन बर्खास्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

वैशाली जिले के सराय थाने से जब्त की गई शराब की बिक्री करने के मामले में तिरहुत रेंज आईजी ने तत्कालीन थानेदार बिदुर कुमार, मालखाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर मुनेश्वर कुमार और सिपाही सुरेश कुमार को बर्खास्त कर दिया. तत्कालीन थानेदार, मालखाना प्रभारी और संतरी ड्यूटी ने जब्त शराब को नष्ट करने की जगह उसकी थाना परिसर में ही अवैध तरीके से बिक्री कर रहे थे.पटना मध्य निषेद की टीम ने मौके से तीनों को पकड़ लिया था.

इस मामले में सराय थाना कांड संख्या-237/23, दिनांक 17 सितंबर 2023 को आईपीसी की धारा-409/120(बी) और बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30b(ए)/32(i)(ii)(iii)/41(i)(ii) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. तत्काल प्रभाव से किया गया सेवा से बर्खास्त आईजी रेंज ने बताया कि उनके द्वारा किए गए भ्रष्ट और अनैतिक आचरण तथा पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में 23 दिसंबर 2023 को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि बिहार राज्य में प्रभावी मद्यनिषेध कानून को लागू करते हुए कुल 3728.220 लीटर शराब जब्त की गई थी. इन्हें सराय थाना के मालखाना में रखा गया था, जिसे 16 सितंबर को नष्ट किया जाना था. हालांकि, मात्र 2782.590 लीटर शराब को ही नष्ट किया गया और बाकी बची शराब को मालखाने में ही बचाकर रख दिया गया था.थाने में रंगे हाथ पकड़े गए थे आरोपी पुलिसकर्मी, अवैध कमाई की नीयत से बिदुर कुमार और मुनेश्वर कुमार 17 सितंबर की रात अन्य सहयोगियों के साथ पिकअप (BR-01GC-2273) पर इस बची हुई शराब को लादकर बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे.

मद्यनिषेध इकाई पटना से मिली सूचना के आधार पर मामले के सत्यापन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हाजीपुर ने 17 सितंबर 2023 को सराय थाने में छापामारी की. इस दौरान पिकअप पर लादी गई शराब को जब्त कर लिया गया और सराय थाना कांड संख्या-237/23 को 17 सितंबर को दर्ज करते हुए दोनों अधिकारियों और अन्य को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा हाजीपुर भेज दिया गया. विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया.

यह भी पढ़े

गोरेयाकोठी में पति ने खाया जहर, कहा- मैं 11 साल बाद घर आया, बीवी मिली प्रेग्नेंट

 निजी स्कूल संचालक के हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की गर्भवती पत्नी को किया गिरफ्तार, जानें क्यों

जमुई में लोडेड कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था

सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक से लूट, हथियार के बल पर 1.5 लाख रूपये लेकर हुए फरार

गया के टॉप 20 में शुमार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 सालों से चल रहा था फरार

साइबर ठगी से यूं बचे यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह, आप भी अपना सकते हैं ये उपाय

नए कुश्ती संघ को खेल मंत्रालय ने किया निलंबित

Leave a Reply

error: Content is protected !!