सिधवलिया की खबरें : अनियंत्रित टैंकर घर में घुसा, तीन लोग घायल

सिधवलिया की खबरें : अनियंत्रित टैंकर घर में घुसा, तीन लोग घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधविलया, गोपालगंज (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के महम्मदपुर चौक से 5 सौ मीटर की दूरी पर महम्मदपुर – छपरा रोड मे एक अनियंत्रित टैंकर ने एक घर मे घुस गया जिससे घर ध्वस्त हो गया एवं तीन व्यक्ति घायल हो गए l मौक़े पर पहुंची थाने की पुलिस ने टैंकर और एक पिकअप के चालक को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है l

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की आधी रात्रि के बाद महम्मदपुर से छपरा की तरफ जा रही टैंकर से और छपरा की तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप मे टक्कर हो गई जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर महम्मदपुर से छपरा जाने वाली सड़क के किनारे स्थित शंकर महतो के घर मे घुस गई जिससे शंकर महतो, उनकी पत्नी रामावती देवी व पुत्र मदन कुमार बूरी तरह घायल हो गए जिनका इलाज महम्मदपुर स्थित निजी क्लिनिक मे चल रहा है ।

परन्तु चिंतजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने गोपालगंज भेज दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है l वहीं, टैंकर के घुसने शंकर महतो का घर क्षतिग्रस्त हो गया l मौक़े पर पहुंची थाने की पुलिस ने पिकअप एवं टैंकर के चालक को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है एवं पिकअप को थाना लाई है l

 

जमीनी विवाद  में हुई मारपीट में दो व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधविलया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के सलेमपुर गाँव मे जमीनी विवाद के मामले मे हुई मारपीट मे दो व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज ट्रामा सेंटर झझवा मे चल रहा है l घायलों मे सलेमपुर गाँव के राजीव कुमार व बिबेक कुमार हैँ l

 

बरहिमा चौक पर   ऑटोमोबाईल दुकान में चोरी

श्रीनारद मीडिया, सिधविलया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के बरहीमा चौक स्थित एक सर्विस दूकान का मोटर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया l आवेदन के आधार पर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l

बताते चलें कि बरहीमा स्थित रिषभ ऑटोमोबाइल के मालिक धनंजय तिवारी सोमवार को रात्रि आठ बजे दूकान बंद कर अपने घर चल गए, आधी रात्रि मे दूकान तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग अस्‍सी हजार रुपए का मोटर की चोरी कर लिए l

सुबह धनंजय तिवारी ने दूकान की स्थिति को देखते हुए पुलिस को सूचना दी l सूचना पाकर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l

यह भी पढ़े

सीवान की खबरें : मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

मुजफ्फरपुर: घर में महिला को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस पर भी किया हमला, दो गिरफ्तार

मोतिहारी पुलिस ने 2565 लीटर विदेशी शराब व करोड़ो के गांजा के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

द्वितीय पुण्यतिथि पर कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय की पावन स्मृति को किया गया नमन

माघ संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत 17 जनवरी को, जाने पूजा कैसे करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!