डॉ. वीरेन्द्र पॉल बने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव, कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई

डॉ. वीरेन्द्र पॉल बने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव, कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई

श्रीनारद मीडिया वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक,हरियाणा

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

हरियाणा के राज्यपाल एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय के आदेशानुसार हरियाणा राजभवन से प्राप्त पत्र क्रमांक एचआरबी-यूए-37(1)-2015/290 दिनांक 14 जनवरी 2025 के अनुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आईआईएचएस के अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वीरेन्द्र पॉल को तत्काल प्रभाव से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। यह जानकारी लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने दी।

उन्होंने बताया कि बुधवार को देर सांय डॉ. वीरेन्द्र पॉल ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद का कार्यभार संभाला और इस अहम् जिम्मेवारी सौंपने के लिए हरियाणा के राज्यपाल एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार प्रकट प्रकट करते हुए कहा कि वे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में नैक से मान्यता प्राप्त ए-प्लस-प्लस कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी रहने का सार्थक प्रयास करेंगे।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने नवनियुक्त कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पॉल को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. डीएस राणा, प्रो. अमित लूदरी, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, उप-निदेशक डॉ. जिम्मी शर्मा, प्रो. कुसुमलता, प्रो. रीटा, प्रो. परमेश कुमार, प्रो.अनिल गुप्ता, डॉ. जितेन्द्र खटकड, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. गुरचरण सिंह, ओएसडी पवन रोहिला, विनोद वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी डॉ. वीरेन्द्र पॉल को बधाई दी।

डॉ. वीरेन्द्र पॉल की शैक्षणिक उपलब्धियां
डॉ. वीरेन्द्र पॉल गुरुनानक खालसा कॉलेज करनाल से शिक्षक के रूप में वर्ष 2001 में शुरुआत की। उसके पश्चात् हरियाणा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में एक वर्ष शिक्षक रहे। उसके बाद साउदी अरब में 2003 से 2007 तक शिक्षण कार्य किया। वर्ष 2008 में अकाल यूनिवर्सिटी बरू साहिब में शिक्षक रहे। 2012 से वर्तमान में आईआईएचएस में अंग्रेजी विभाग में शिक्षक के पद पर नियुक्त हुए और वर्तमान एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।

इनके 70 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं। इनके साथ ही इनकी चार पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। इन्होंने तीन शोध प्रोजेक्ट पर भी कार्य किया है। इसके साथ ही 26 जनवरी 2014 से वर्तमान समय तक एनसीसी के प्रभारी हैं और विश्वविद्यालय इंटरनेशनल गेस्ट हाउस सहित अनेक प्रशासनिक पदों का अनुभव प्राप्त है। डॉ. वीरेन्द्र पॉल को एनसीसी सेवा एवं शैक्षणिक क्षेत्र में अनेक पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!