अपराधियों ने लड़की की आवाज में बात कर 150 लोगों से ठगे 13 लाख, न्यूड वीडियो बना लेते थे

अपराधियों ने लड़की की आवाज में बात कर 150 लोगों से ठगे 13 लाख, न्यूड वीडियो बना लेते थे

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

इंदौर में अनजान लड़कियों से चैटिंग के शौकीन जमकर ठगा रहे हैं। अपराधी अश्लील चैटिंग कर उनकी जेब खाली करवा रहे हैं। पिछले साल 158 लोगों ने 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। अपराधी वाइस चेंजर से लड़कियों की आवाज में बात करते हैं। ठगी के शिकार होने वालों में छात्र, व्यापारी और निजी कंपनी के कर्मचारी शामिल हैं। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया ने बारे में विस्तार से जानकारी दी।

लड़कियों-महिलाओं की सुंदर फोटो से देते हैं लालच
* दंडोतिया के मुताबिक, सोशल मीडिया पर टिंडर, बंबल, हैपन आइल, एडवेंचर सीकिंग, बद्दू, जूस्क, वन्स, हगल, द लीग, आक्यूपिड और लेस्ली जैसे डेटिंग-चैटिंग एप उपलब्ध हैं।

* इन पर लोग लड़कियों और महिलाओं की सुंदर फोटो देख कर आसानी आकर्षित हो जाते हैं। वो यह नहीं समझते हैं कि पुरुष ही वाइस चेंजर एप के जरिए उनसे लड़की की आवाज में बात कर रहा है।

* कईं दिनों की चैटिंग के बाद पुरुष ठग पर विश्वास करने लगता है। वह घर-परिवार, दोस्त-रिश्तेदारों के साथ-साथ दिनचर्या भी साझा करने लगता है। ठग भी देखभाल करने का अभिनय कर खुद को अच्छा पार्टनर बताने की कोशिश करता है।

* पुरुष को लगता है कि उसको अच्छा पार्टनर मिला है। अचानक ठग उस पर नाराज हो जाता है। वह किसी अन्य महिला से चैटिंग करने का आरोप लगा कर पुरुष से सोशल मीडिया अकाउंट का आईडी पासवर्ड ले लेता है।

* इससे पुरुष को लगता है कि महिला मित्र उसकी केयर कर रही है और वह भरोसे में आकर संपूर्ण जानकारी दे देता है। ठग पहले मेडिकल इमरजेंसी बता कर रुपये मांगता है। फिर चैटिंग के दौरान निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बना लेता है।

* आरोपी पुरुष के अकाउंट पर ही फोटो और वीडियो अपलोड करने दी धमकी देकर रुपये मांगता है।

* एडिशनल डीसीपी के मुताबिक, पिछले साल साइबर सेल के समक्ष 158 शिकायतें पहुंची है। इसमें छात्र, व्यापारी और दुकानदार शामिल हैं।
सभी शिकायतों में 13 लाख रुपये से ठगी हुई है। हालांकि 37 प्रतिशत राशि पुलिस लौटा चुकी है। पुलिस ने लोगों से अलर्ट रहने और सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बात करते समय सावधान रहने की सलाह दी है।

क्राइम ब्रांच अफसर बनकर रुपये मांगते हैं साइबर अपराधी
वीडियो बनाने के बाद पीड़ित के पास फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर कॉल लगाते हैं। उस पर महिला के साथ वीडियो बनने और यौन शौषण का आरोप लगाया जाता है। पीड़ित गिरफ्तारी और बदनामी के डर से रुपए देने के लिए तैयार हो जाता है। एडीसीपी के मुताबिक, कई लोग तो रुपये गंवा कर भी बदनामी के डर से शिकायत नहीं करते हैं।

यह भी पढ़े

 

आग से बचने के लिए प्रापर्टी डीलर ने तीसरे मंजिल से लगाई छलांग,मौत

PM मोदी ने बांटे स्वामित्व कार्ड,क्यों?

100 वर्ष से प्रत्येक कुंभ में शामिल हो रहे स्वामी शिवानंद

अद्भुत-अविश्वसनीय-अकल्पनीय महाकुंभ 2025

महाकुंभ 2025: अनोखे बाबाओं की अनोखी दुनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!