राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने घरौनी स्वामित्व प्रमाण पत्र का किया वितरण  

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने घरौनी स्वामित्व प्रमाण पत्र का किया वितरण

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बाराबंकी में आज स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें की प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में स्वामियों को घरौनी स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि घरौनी से कई लाभ है इससे भाई-भाई की लड़ाई खत्म होगी।

बाराबंकी में आज प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व कार्ड के वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम में किया गया। इसके साथ ही साथ जीआईसी ऑडिटोरियम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वामियों को घरौनी स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जनपद के 15 ब्लॉकों में घरौनी के स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

जीआईसी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 500 स्वामियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि स्वामित्व योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन लोगों को सशक्त बनाना है। जिनके पास अपने घरों का कोई कानूनी दस्तावेज नहीं है। यह योजना न केवल गरीब परिवारों को दबंगों के कब्जे और विवादों से सुरक्षा प्रदान करती है। बल्कि उन्हें बैंक लोन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अहम भूमिका निभाएगी और इस योजना से पारिवारिक विवाद भी खत्म होंगे।


वही कार्यक्रम में मौजूद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित कर आज सरकार ने लाखों विवादों को एक झटके में खत्म कर दिया इस कार्य की जितनी सराहना की जाए वह कम है।

जिले में आज कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम में शामिल हुए डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि आज जिले के सभी 15 ब्लॉकों में एक साथ घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए एक नई आशा की किरण लेकर आई है। जिले में 2 लाख 57 हजार से अधिक घरौनी प्रमाण पत्र का वितरण किया जाना है। इसी कड़ी में जीआईसी में आज 500 लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में स्वामित्व योजना मेरी पंचायत एप घरौली एवं स्वामित्व कार्य सहित एम फार्म एप आदि के बारे में लाभार्थियों को जानकारी दी गई। इसके साथ ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सभी को नशे से दूर रहने और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत एमएलसी अंगद सिंह विधायक सा केंद्र प्रताप वर्मा हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत डीएम,एसपी सीडीओ एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

परवल की खेत में सोहनी कर रही महिला की  जंगली जानवर के गर्दन काटा, हुई मौत

सोनपुर में पदस्थापित शिक्षक मनीष कुमार मिश्र का विद्यालय में  हार्ट अटैक से हो गई मौत 

मशरक की खबरें :  बाइक से निकलें दो युवकों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत दूसरा घायल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!