अवैध हथियार के गोरख धंधे का भंडाफोड़, पुलिस ने होटल मालिक सहित 4 को किया गिरफ्तार

अवैध हथियार के गोरख धंधे का भंडाफोड़, पुलिस ने होटल मालिक सहित 4 को किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क –

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

बिहार के पूर्णिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां सहायक थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में चल रहे एक होटल का मालिक और मैनेजर को अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.मामले का खुलासा तब हुआ जब मुफस्सिल थाना की गश्ती गाड़ी बेलोरी चौक पर वाहन जांच में लगी थी. इस दौरान बाइक सवार दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

होटल मालिक कर रहा था अवैध हथियार की तस्करी: मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की के रहने वाले गिरफ्तार युवक मो. जावेद आलम की कमर से मुंगेर निर्मित पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. वहीं उसके साथी मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के औली टोला वार्ड 4 के रहने वाले लड्डू अंसारी को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पूछताछ में जावेद ने बताया कि ये पिस्टल उसने पूर्णिया के बस स्टैंड में चल रहे होटल के मालिक से खरीदा है.

 

होटल मालिक हुआ गिरफ्तार: होटल मालिक और मैनेजर के द्वारा अवैध हथियार का कारोबार किया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए इस धंधे में संलिप्त होटल मालिक और मैनेजर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 11 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. संचालक ने मैनेजर के साथ मिलकर हथियार के कारोबार से खूब पैसे बनाए थे, ये धंधा कहीं और से नहीं बल्कि एक होटल से चल रहा था.

बदमाशों को करते थे हथियार और कारतूस की सप्लाई: बताया जा रहा है कि होटल मालिक और मैनेजर दोनों मिलकर शहर के बदमाशों को हथियार और कारतूस की सप्लाई करते थे. इनके कस्टमर्स में शहर के कई वांटेड भी शीमिल थे. होटल मैनेजर नीरज यादव हथियार का सबसे बड़ा डीलर है. जिस पर पहले से अलग-अलग थाना क्षेत्र में लूट समेत 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं, वो जेल की सजा भी काट चुका है.

पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार: पुलिस ने हथियार सप्लायर होटल मालिक और मैनेजर के अलावा हथियारों की खरीद फरोख्त में शामिल दो अन्य धंधेबाज को भी धर दबोचा है. पकड़े गए होटल मालिक और मैनेजर की पहचान जीतू कुमार उर्फ जीतू शर्मा और नीरज यादव के रूप में हुई है. वहीं दो अन्य हथियार सप्लायर की पहचान मिल्की वार्ड 10 निवासी मो.जावेद आलम और मधुबनी ओली ओला वार्ड 4 निवासी लड्‌डू अंसारी के रूप में हुई है।

वाहन जांच के दौरान हुई गिरप्तारी: मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि देर दोपहर मुफस्सिल थाना की गश्ती गाड़ी बेलोरी चौक पर वाहन जांच में लगी थी. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि काले रंग के बुलेट के साथ दो हथियार तस्कर आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बुलेट पर आ रहे दो युवक को हिरासत में लिया.

मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की के रहने वाले मो. जावेद आलम के कमर से मुंगेर निर्मित पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ.”पूछताछ में जावेद ने बताया कि ये पिस्टल उसने नीरज यादव से 35 हजार में आज ही खरीदा और 40 हजार में किसी दूसरे कस्टमर को बेचने जा रहा है. नीरज यादव के.नगर थाना क्षेत्र के कटहा वार्ड 9 का रहने वाला है. जो बस स्टेंड स्थित गेस्ट हाउस का मैनेजर है. जिसके बाद बस स्टैंड स्थित गेस्ट हाउस में छापेमारी करते हुए नीरज यादव को गिरफ्तार किया गया ब्रजेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष क्या कहती है पुलिस?: मामले की जानकारी देते हुए के.हाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी.जिसमें बस स्टैंड स्थित होटल के मालिक और मैनेजर के अवैध हथियार के खरीद फरोख्त के कारोबार में शामिल होने की जानकारी दी गई.

एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर सदर एसडीपीओ 1 के नेतृत्व में उन्होंने बस स्टैंड स्थित गेस्ट हाउस पर छापेमारी की, जहां से होटल मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया.”पुलिस को देखते ही होटल के रिसेप्शन काउंटर पर बैठा होटल मालिक जीतू कुमार शर्मा भागने की कोशिश करने लगा. जिसे पुलिस ने धर दबोचा है. वहीं तलाशी के क्रम में उसके पास से 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. रिसेप्शन काउंटर की तलाशी लेने पर काउंटर बॉक्स से 6 जिंदा कारतूस बरामद हुआ.उदय कुमार, के.हाट थानाध्यक्ष

यह भी पढ़े

कैसे पकड़ा गया सैफ का हमलावर?

विश्व क्वार्क दिवस पर विशेष

महाभारतकालीन सर्पदमन तीर्थ जो दिलाता है काल सर्प दोष से मुक्ति

कुरुक्षेत्र के प्रो. के.आर. अनेजा को अमेरिकी  में वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया

मन की बात में पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!