आप CM हैं Women Fashion Designer नहीं : तेजस्‍वी

आप CM हैं Women Fashion Designer नहीं : तेजस्‍वी

श्रीनारद मीडया, पटना (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी का तंज राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की, जिन्होंने दावा किया था कि दो दशक पहले सत्ता संभालने के बाद राज्य में महिलाओं की पहनावे की पसंद में सुधार हुआ है.मुख्यमंत्री ने इस आशय की टिप्पणी उस समय की, जब वह राज्यव्यापी “प्रगति यात्रा” के तहत बेगूसराय जिले में थे. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वह राज्य के मुख्यमंत्री हैं. कोई महिला फैशन डिजाइनर नहीं. महिलाओं को लेकर इस तरह की टिप्पणी करना बंद करें.

पूर्व उप मुख्यमंत्री यादव ने फेसबुक पर एक वीडियो क्लिप साझा की, जिसमें जदयू सुप्रीमो की ओर से लड़कियों के कपड़े पहनने को लेकर टिप्पणी की जा रही है.

 

बिहार की आधी आबादी का अपमान: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट पर शेमऑननीतीश का हैशटैग करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि साल 2005 से पहले भी बिहार की बेटियां कपड़ों के साथ-साथ स्वावलंबन, स्वाभिमान और सम्मान भी पहनती थीं.

उन्होंने सीएम से सचेत करते हुए कहा कि वह खुद स्त्री परिधान वैज्ञानिक नहीं बनें और वह राज्य के मुख्यमंत्री हैं, कोई महिला फैशन डिजाइनर नहीं. उन्होंने कहा कि स्त्री परिधान एक्सपर्ट बनकर वह अपनी घटिया सोच का प्रदर्शन करना बंद कर दें. उन्होंने कहा कि यह बयान बिहार की आधी आबादी की अपमान है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो उन्हें मासिक भत्ता दिया जाएगा.

महिलाओं पर लालू की टिप्पणी से मचा था विवाद

बता दें कि नीतीश कुमार का बयान उस समय आया है, जब नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा शुरू करने का ऐलान किया था और तेजस्वी के पिता और राजद के संरक्षक लालू प्रसाद यादव ने नीतीश पर एक भद्दी टिप्पणी थी थी. उन्होंने कथित रूप से कहा था कि वह नयन सेंकने जा रहे हैं.

नीतीश की ‘महिला संवाद यात्रा’ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था, “नयन सेंकने जा रहे हैं.” इस टिप्पणी की एनडीए नेताओं ने व्यापक आलोचना की थी, जिन्होंने इसे महिलाओं पर अपमानजनक हमला माना और लालू यादव से माफी की मांग की.

यह भी पढ़े

 

गोधरा कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई 13 फरवरी को

मौनी अमावस्या के दिन क्यों रखा जाता है मौन व्रत?

जमीन और ईंट भट्ठा विवाद में दी चचेरे भाई की हत्या की सुपारी; तीन गिरफ्तार, मुख्य अपराधी फरार

पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट मामले में 5 गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!