मशरक की खबरें : डीएम ने मशरक में मंडल कारा और कृषि फार्म के लिए भूमि का किया निरीक्षण

मशरक की खबरें : डीएम ने मशरक में मंडल कारा और कृषि फार्म के लिए भूमि का किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सारण जिला के मशरक प्रखंड के विभिन्न गांवों में सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने को सारण डीएम अमन समीर ने दल बल के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें मशरक के बंगरा में मंडल कारा मुख्य रूप से शामिल हैं। मौके पर एडीएम सारण, मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह, बीडीओ पंकज कुमार,सीओ सुमंत कुमार और थानाध्यक्ष अजय कुमार मौजूद रहें।

डीएम अमन समीर ने अंचल कार्यालय परिसर में योजनाओं को धरातल पर उतारने में सरकारी भूमी की वस्तु स्थिति की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने मीडिया को बताया गया जिले के विभिन्न प्रखंडों में विभिन्न प्रयोजनों को लेकर जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि अमनौर में कृषि फार्म हेतु, मढ़ौरा में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय तथा अनुमंडल कार्यालय के न्यायाधीशों, पदाधिकारियों, कर्मियों के आवास निर्माण हेतु, शिल्हौड़ी मंदिर के विकास एवं सौंदर्यीकरण, तरैया में कृषि कॉलेज तथा औद्योगिक क्षेत्र हेतु, मशरक में कारा निर्माण तथा कृषि फार्म हेतु एवं उक्त अंचलों में अवस्थित चीनी मिल की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न परियोजनाओं को धरातल पर लाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

 

 

पेट्रोल पंपों का बीडीओ ने किया निरीक्षण ,दिए दिशा-निर्देश

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक और इसुआपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पंपों का बीडीओ पंकज कुमार ने निरीक्षण किया। बीडीओ ने बताया कि डीएम सारण से मिले निर्देश के आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं ग्राहकों को निशुल्क दी जानी वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई।

वहीं तय रेट पर ही पेट्रोल बेचने और मेजरमेंट के अनुसार से पेट्रोल देने की चेकिंग की गई। जांच के बाद बीडीओ ने पेट्रोल संचालकों को पूरी जानकारी डिस्प्ले करने के निर्देश दिए। ताकि ग्राहकों को रेट और अन्य जानकारी ग्राहकों को मिल सके।

इसके अलावा फ्री पानी, हवा और टायलेट की सुविधा देने की बात उन्होंने कहा। वैसे सभी पंपों में यह सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कुछ ग्राहकों से बातचीत की और कहा कि कोई भी दिक्कत होने पर पेट्रोल पंप पर शिकायत पंजी की मांग करें या शिकायत नम्बर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराए।

 

 

अलग-अलग घटनाओं में एक दर्जन घायल, सीएचसी में भर्ती

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के अलग-अलग गांवों से एक दर्जन घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार किया। पहले में मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के स्टेशन रोड में जमीनी विवाद में मारपीट में घायल स्टेशन रोड निवासी शिव नारायण साह का 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार और दीपक कुमार की 27 वर्षीय पुत्री विक्की कुमारी हैं। घायलों ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदार ने मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस से शिकायत दर्ज कराने की बात बताई गयी।

दूसरे घटना में हरपुरजान गांव में मारपीट में शिव कुमार महंतों का 19 वर्षीय पुत्र पिटू कुमार घायल हो गए। तीसरे घटना में मशरक में एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर चैनपुर गांव में बाइक सवार के आगे अचानक कुता आ जानें से बाइक सवार दो घायल हो गए। घायल दोनों का इलाज सीएचसी मशरक में हुआ। घायलों ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार होकर मशरक आ रहें थें कि अचानक कुता सड़क पर आ गया। घायल गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के हलुआर पिपड़ा गांव निवासी 42 वर्षीय प्रमोद सिंह और 52 वर्षीय कृष्णा देवी हैं।

चौथे मामले में मशरक के नवादा गांव में जमीनी विवाद में मारपीट कर 4 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सीएचसी मशरक में हुआ। घायलों की पहचान लक्ष्मी नारायण साह का पुत्र अजय कुमार साह,अजय कुमार साह की 61 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी,30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार,19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार किया। घायलों ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई जिसमें सभी घायल हो गए।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर मंदिरों में जलाए गए दीप

सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के लिए महिलाओं की भागीदारी जरुरी- ओम बिरला

रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने 17/3 से बहुमत सिद्ध कर लोकप्रियता का लोहा मनवाया

5 लाख की लूट में 6 आरोपी गिरफ्तार:सासाराम बालू घाट कांड में 12 अपराधी थे शामिल, 40 हजार रुपए और 2 बाइक बरामद

एक साइबर आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल व सिमकार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद

सारण की खबरें :  पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थानों का किया  औचक निरीक्षण

बहन के घर आया युवक सड़क दुर्घटना में  घायल, पटना रेफर

स्कूल वाहनों की जांच का चलाया जाएगा अभियान : कपिल शर्मा

एआईपीओसी में कल्याण ने किया विधान मंडलों की गुणवत्ता बढ़ाने का आह्वान

डोनाल्ड ट्रम्प की आने वाले कार्यकाल का ज्योतिषीय विश्लेषण: प्रो. डा. अनिल मित्रा

श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!