वरिष्ठ पत्रकार मुरलीधर शुक्ल उर्फ आशा शुक्ला का श्रंद्धाजलि सभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के शुक्ला टोली स्थित साहित्यिक संस्था अंजुमन उर्दू हिन्दी साहित्य के प्रांगण में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय मुरली धर शुक्ल उर्फ आशा शुक्ला का श्रंद्धाजलि सभा आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मशहूर शायर होमियोपैथी चिकित्सक डॉ अली असगर सिवानी ने किया और संचालन संस्था सचिव सैयद आरिफ हसनैन ने किया ।
उक्त अवसर पर प्रोफेशर आर एस पाण्डेय, सफीर मखदुमी, आचार्य अल्हाज मास्टर अब्दुल हमीद, अधिवक्ता अरशद सिवानी, मास्टर अजय कुमार अजीत, मुहम्मद कैफ, पत्रकार शय्यद शरीफ़ हसनैन, रशीद हुसैन, शय्यद आरिफ हसनैन, आदि ने स्वर्गीय आशा शुक्ला के जीवनी पर प्रकाश डाला।
डॉ असगर ने बताया कि वरिष्ट उर्दू के शायर दत्त ब्राह्मण विंदेश्वरी दत्त शुक्ल जिनके वंशज यू पी के जिला बदायूं से सिवान में आ कर मूल रूप से सिवान के निवासी हो गए उन्हीं के वंश से आशा शुक्ला भी संबंध रखते हैं, ज्ञात हो कि आशा दत्त शुक्ल भी उर्दू फ़ारसी के अच्छे विद्वान थे, पत्रकारिता पर इनकी गहरी पकड़ थी, मेरे मोहल्ला शुक्ला टोली के एक थाती स्वरूप थे जिन्हें हम लोगों ने खो दिया ईश्वर उनके आत्मा को शांति प्रदान करे
शायद आरिफ़ हसनयन ने कहा आशा शुक्ला में मानवता कूट कूट कर भरी थी, उनके पास किसी को परखने की विद्या पूर्ण रूप से था बहुत जल्द वह किसी को अपना बना लिया करते थे
अधिवक्ता अरशद सिवानी ने उनके सम्मान में एक कविता प्रस्तुत करके के सबको भावविभोर कर दिया।
सफीर मखदुमी ने आशा शुक्ला को प्रेम की जीवंत मूर्ति बताया।
अल्हाज मास्टर अब्दुल हमीद ने मुरली धर शुक्ल के जीवनी पर गहन प्रकाश डाला।
अंत में दो मिनट का मौन रख कर सभी ने उनके आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। तैल चित पर माल्यार्पण कर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित किया।
यह भी पढ़े
निःशुल्क आपरेशन शिविर का हो गया समापन
तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे व विधायक रामचंद्र यादव ने लगाई चौपाल
मिल्कीपुर में रोड शो करेंगी डिंपल यादव
अमेरिकी नीति में जन्मसिद्ध नागरिकता और इसका प्रभाव
सुशील मोदी को पद्म सम्मान, शारदा सिन्हा बनीं पद्मभूषण
केन्द्र सरकार ने पद्म पुरस्कार 2025 की घोषणा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित किया