बेतिया में अपराध की बड़ी साजिश का हुआ पर्दाफाश 

बेतिया में अपराध की बड़ी साजिश का हुआ पर्दाफाश

पुलिस ने हथियार के साथ 6 को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में बेतिया के बगहा में पुलिस ने रविवार देर शाम अपराध की बड़ी योजना को विफल कर दिया. पटखौली थाने की पुलिस ने बीएन कॉलेज के खेल मैदान में छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे छह युवकों को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं.

गुप्त सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई पटखौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक बीएन कॉलेज के खेल मैदान में जुटकर आपराधिक योजना बना रहे हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार युवकों की पहचान गिरफ्तार आरोपियों में डूमवलिया मोहल्ला निवासी राहुल कुमार, अवसानी के विशाल सिंह, गोइत्ती के आत्मानंद और विनायक कुमार, लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड 6 के अनिकेत कुमार और सिगाड़ी निवासी नीतीश कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इस मामले में और भी लोगों के शामिल होने की संभावना है, जिनकी पहचान और तलाश जारी है.पुलिस की सक्रियता से टला बड़ा हादसा इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता का परिचय मिला है. अपराधियों की योजना विफल कर पुलिस ने शहर में संभावित खतरे को टाल दिया.

इस सफलता से क्षेत्र के नागरिकों में सुरक्षा को लेकर विश्वास और भी मजबूत हुआ है.क्षेत्र में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस का कहना है कि इस घटना के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जा रही है. साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नियमित गश्त और जांच तेज कर दी गई है.

यह भी पढ़े

जलालपुर प्रखंड के विभिन्न संस्थाओं में शान से लहराया तिरंगा झंडा एवं पूरे इलाके नारे एवं जय घोष से गुजमान रहा

जदयू जिला कार्यालय छपरा में जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू झंडोतोलन किया

 जदयू अल्पसंख्यक  के जन संवाद कार्यक्रम  में दर्जनों लोगों ने थामा जदयू का हाथ

गड़खा प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मौजमपुर में TLM मेला सम्पन्न हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!