साधारण जिंदगी में पत्रकारिता की असाधारण सेवा किया आशा शुक्ला ने

साधारण जिंदगी में पत्रकारिता की असाधारण सेवा किया आशा शुक्ला ने

सीवान के पत्रकारिता के शिखर पुरुष मुरलीधर शुक्ला को श्रीनारद मीडिया के कार्यालय पर नगर के प्रबुद्धजन ने किया श्रद्धासुमन का अर्पण

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान। मंगलवार की संध्या में नगर के जेपी चौक के निकट स्थित श्री नारद मीडिया के कार्यालय पर सिवान के पत्रकारिता के शिखर पुरुष स्वर्गीय मुरलीधर शुक्ला उर्फ आशा शुक्ला के पावन स्मृति को सादर नमन किया गया।

इस श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय मुरलीधर शुक्ला के साथ रहे वरीय अधिवक्ता सुभाष्कर पांडे, ब्रजमोहन रस्तोगी, अंतराष्ट्रीय शायर तंग इनायतपुरी, प्रोफेसर अशोक प्रियंवद, संस्कार भारती के जादूगर विजय, सेवानिवृत बैंक प्रबंधक प्रेमशंकर सिंह, वरीय अधिवक्ता डॉक्टर विजय कुमार पांडेय, वरीय शिक्षक नागेंद्र मिश्रा सहित शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, डॉक्टर राकेश तिवारी, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्याल के संकाय सदस्य डॉक्टर राजेश पांडेय, युवा अधिवक्ता शुभम कुमार आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

श्री नारद मीडिया के कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम स्वर्गीय मुरलीधर शुक्ला के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उसके बाद सभी प्रबुद्धजनों ने उनके पावन स्मृति को बेहद भावुक होकर नमन किया। सभी ने स्वर्गीय आशा शुक्ला के व्यक्तित्व और कृतित्व के विविध आयामों पर प्रकाश डाला।

सभी प्रबुद्धजन ने एकमत से स्वीकार किया कि सिवान जिले की स्थापना के 50 सालों के बाद भी सीवान के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक आयामों पर विश्वसनीय और प्रामाणिक जानकारी के लिए एकमात्र स्रोत स्वर्गीय मुरलीधर शुक्ला द्वारा संपादित “सोनालिका” ही है। सीवान का गजेटियर तक प्रकाशित नहीं हो पाया है।

सभी प्रबुद्धजनों ने अपने स्मरण से बताया कि मुफलिसी भरे जिंदगी में भी उन्होंने कभी अपने मूल्यों से समझौता नहीं किया। बेहद साधारण जीवन जीते हुए उन्होंने पत्रकारिता की असाधारण सेवा किया। खबरों में शोध और गंभीरता के प्रति वे सदैव प्रयासरत रहे। उनका कृतित्व पत्रकारों के लिए सदियों तक मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा। उन्होंने नए पत्रकारों के उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन में भी बड़ी भूमिका को निभाया जो उनके बार बार पुण्य स्मरण की आवश्यकता को भी रेखांकित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!