सोनपुर में दोस्त के साथ घर लौट रहे युवक को अपराधियों  लूटपाट के दौरान ने मारी गोली, हालत गंभीर

सोनपुर में दोस्त के साथ घर लौट रहे युवक को अपराधियों  लूटपाट के दौरान ने मारी गोली, हालत गंभीर

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सोनपुर में अपराधियों के द्वारा एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। बताया गया है कि दो दोस्त जो ट्रक चलाने का काम करते हैं। वह छपरा से पटना जा रहे थे।

 

इसी दौरान अपराधियों ने सोनपुर में घेर कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगा। लेकिन, दोनों युवक द्वारा इसका विरोध किया गया। इसके बाद अपराधियों ने युवक पर गोली चला दी और युवक को मुंह में गोली लग गई।

घायल की पहचान नवादा जिले के रहने वाले विष्णु के रूप में हुआ है। उनके साथ मौजूद दोस्त की पहचान कोलकाता निवासी विशाल पांडे के रूप में हुआ।वहीं घायल स्थिति में युवक को उसके दोस्त ने हाजीपुर पहुंचाया। दोनों ट्रक पर लिफ्ट लेकर अस्पताल जा रहे थे।

हाजीपुर पुरानी गंडक पुल से लेकर बीएसएनल गोलंबर तक जाम होने की वजह से ट्रक ड्राइवर ने घायल को और उसके दोस्त को नया गंडक पुल पार करने के बाद उतार दिया है। इसके बाद विशाल पांडे, विष्णु को अपने कंधे पर लेकर अनजान पीर की तरफ बढ़ा। कुछ देर बाद उसने पुलिस से मदद मांगी। इसके बाद पुलिस की मदद से घायल विष्णु को हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

 

यहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।विशाल ने बताया कि विष्णु मुझे स्टेशन छोड़ने जा रहा था। इसी बीच अपराधियों ने हमलोगों ने घेर लिया। विरोध करने पर विष्णु को गोली मारकर गोली मार दी। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी करे। पुलिस का कहना है कि लूटपाट के दौरान गोलीबारी की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

यह भी पढ़े

लव मैरिज के 1 साल बाद युवक की हत्या, 2 दिन से था लापता

सीवान पुलिस ने शराब से भरी बोलेरो गाड़ी किया जप्त

Siswan: कचनार  में महाराणा संघ के द्वारा  सरस्वती पूजन व बसंत उत्सव का होगा आयोजन

सकारात्मकता और सतत् प्रयास का संदेश है वसंतोत्सव

पूरे हरियाणा में श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणीयों का गठन : डॉ. इंदु बंसल

शिक्षक  कार्य से निवृत्त हो सकता है ,परंतु शिक्षा कार्य से कभी निवृत्ति नहीं ले सकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!