तेज रफ्तार पिकअप ने किशोर को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

तेज रफ्तार पिकअप ने किशोर को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

*गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिला के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार थाना क्षेत्र की हेतीमपुर पंचायत के मांझी-बरौली हाइवे मुख्यमार्ग के भलुईं गांव में सोमवार को तेज रफ्तार का कहर देखने का मिला। जामो बाजार की तरफ से जा रहे पिक‌अप ने एक किशोर को कुचल दिया,जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप को तो अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन पिकअप का ड्राइवर भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना में मारा गया किशोर जामो थाना क्षेत्र के भलुईं गां् निवासी नेसार अहमद का 11 वर्षीय पुत्र मुन्ना आलम है।इधर.

घटना की ख़बर सुनते ही ग्रामीण मांझी-बरौली हाइवे मेन रोड पर किशोर का शव रखकर सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लोगों ने जामो पुलिस के जमकर नारेबाजी की।ग्रामीणों का आरोप थाना थाना पुलिस कभी भी वाहन जांच नहीं करती है। बाजार से वाहन तेज गति गुजरते हैं।.

बताया जाता है कि नेसार अहमद काफी गरीब हैं।नेसार की छह संतानों में पांच लड़कियां है और मुन्ना आलम सबसे छोटा था. जिसे पिकअप ने रौंद कर मौत के घाट उतार दिया.  नेसार अहमद बच्चे को ट्यूशन पढ़ाकर घर का खर्चा चलाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं मिल सका है।इधर एकलौते पुत्र मुन्ना की मौत से परिजनों की चीख-चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक मांझी-बरौली हाइवे मेन रोड लकड़ी जलाकर जाम कल रखा था।

यह भी पढ़े

सीवान को बनाए एवं बचाए रखने की हठ ने मुरलीधर शुक्ल उर्फ़ आशा शुक्ल को चरितार्थ किया

वर्ष 1665 में स्थापित सारण के जिला विद्यालय का अब कैसी है स्थिति!

मेरी अमेरिका यात्रा को लेकर झूठ बोल रहे राहुल गांधी- विदेश मंत्री

अवैध प्रवासियों को नहीं झेल सकता देश- उप राष्ट्रपति धनखड़

दिल्ली में थम गया चुनाव प्रचार, पांच फरवरी को मतदान, आठ फरवरी को परिणाम आयेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!