भारत अपना एयरक्राफ्ट अमेरिका क्यों नहीं भेज रहा है?

भारत अपना एयरक्राफ्ट अमेरिका क्यों नहीं भेज रहा है?

अमेरिका से 104 भारतीयों को लेकर यूएस मिलिट्री एयरक्राफ्ट अमृतसर आया

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

 सौ से ज्यादा भारतीयों को अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने को लेकर संसद में सरकार और विपक्ष के बीच तकरार शुरू हो गया है। विपक्ष ने सरकार से सवाल किया है कि आखिर इन्हें वापस लाने के लिए अमेरिका से अपनी शर्तों पर बात क्यों नहीं की गई। बता दें कि अमेरिकी में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे भारतीयों को लेकर कल अमृतसर में यूएस मिलिट्री एयरक्राफ्ट लैंड हुआ। इन लोगों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां थीं। इसका वीडियो सामने आते ही बवाल खड़ा हो गया।

सरकार पर निष्क्रियता का आरोप

केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का हवाला देते हुए अपनी स्थिति का बचाव किया है, लेकिन विपक्ष ने सरकार पर निष्क्रियता और भारतीय नागरिकों को कथित दुर्व्यवहार से बचाने में विफल रहने का आरोप लगाया है।हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। जल्द ही हम विश्व गुरु बन जाएंगे। विश्व गुरू के नागरिक चेन से बंधे हुए हैं और कोलंबिया जैसे देश, जो टॉप 10 में भी नहीं आते, ने अपने लोगों को ससम्मान वापस बुलाने के लिए एयरक्राफ्ट भेजा था। – साकेत गोखले

विदेश मंत्री एस जयशंकर के संसद में संबोधन के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि सरकार ने इसके पहले भी संकट में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए स्पेशल फ्लाइट भेजी थी।

भारत ने पहले चलाया है अभियान

बता दें कि कोविड-19 महामारी फैलने के शुरुआती महीनों में भारत ने अलग-अलग देशों में अपने नागरिकों को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था। 2020 में चीन के वुहान से भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया ने स्पेशल फ्लाइट भेजी थी।भारत की भूमि पर अमेरिका का मिलिट्री प्लेन कैसे लैंड हुआ? हमारे नागरिकों को हथकड़ी लगाकर क्यों लाया गया?- संजय सिंह

रूस-यूक्रेन युद्ध के वक्त भी भारत ने यूक्रेन से अपने लोगों को सुरक्षित निकाला था। विपक्ष ने सवाल किया है कि भारत सरकार ने अमेरिकी अधिकारियों के सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उन्हें ले जाने की अनुमति देने के बजाय अमेरिका से निर्वासित भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए कदम क्यों नहीं उठाए।

सरकार-विपक्ष में वार-पलटवार

  • तृणमूल कांग्रेस के सांसद डॉ. गोखले ने कहा कि मुझे हैरानी है कि विदेश मंत्री का ध्यान हमारे नागरिकों के हितों के बजाय यूएस डिपोर्टेशन पॉलिसी का बचाव करने पर है। दरअसल एस. जयशंकर ने राज्यसभा में कहा था कि प्रत्येक देश का अपने नागरिकों को वापस लेने का दायित्व है, अगर वह विदेश में अवैध रूप से रहते हुए पाए जाते हैं।
  • जयशंकर ने कहा था कि यह नियम 2012 में आया था और यूएस में डिपोर्टेशन आईसीई अधिकारियों द्वारा किया जाता है। जयशंकर ने कहा कि सरकार अमेरिकी अधिकारियों के साथ बात कर यह सुनिश्चित कर रही है कि डिपोर्ट किए जा रहे लोगों के साथ दुर्व्यवहार न हो।
  •  अवैध प्रवासी लोगों को भारत भेजे जाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो यूएस बॉर्डर पैट्रोल (USBP) की ओर से जारी किया गया है। USBP ने अपनी पोस्ट में इन्हें अवैध विदेशी कहा है। पोस्ट में चेतावनी भी दी गई है। इसमें लिखा है- अगर आप अवैध रूप से सीमा पार करोगे तो आपको इसका अंजाम भी भुगतना होगा।
    • अमेरिका से भेजे गए 104 भारतीय
    • लिस्ट में 19 महिलाएं, छह बच्चे, छह बच्चियां व 73 पुरुष
    • इनकी उम्र चार वर्ष से 41 वर्ष तक
    • हरियाणा के 33, गुजरात के 33, पंजाब 30, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के तीन-तीन और चंडीगढ़ के दो लोग शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!