एसपी ने पुलिस निरीक्षक एवं एकमा थाना का किया  निरीक्षण  

एसपी ने पुलिस निरीक्षक एवं एकमा थाना का किया  निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

पुलिस अधीक्षक, सारण के  ने गुरूवार को पुलिस निरीक्षक, कार्यालय एकमा अंचल एवं एकमा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 एवं अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा उपस्थित रहे।

निरीक्षण के क्रम में पुलिस निरीक्षक, कार्यालय एकमा अंचल एवं एकमा थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों एवं चौकीदारों को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस निरीक्षक, कार्यालय एकमा अंचल एवं एकमा थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने, कार्यालय एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 

साथ ही एकमा थाना महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को महिला परिवादी से शालिनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। स्पीडी ट्रायल हेतु कांडो का चयन करने एवं दागी का नियमित जाँच करने हेतु निर्देशित किया गया है। 05 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडो का प्रभार थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं लेकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।

यह भी पढ़े

घर मिटा सकते हो, इतिहास नहीं- शेख हसीना

बिहार में JDU नेता की हत्या, अपराधियों ने घर से कुछ दूरी पर गोलियों से भून डाला

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पार्टी के समर्थकों को क्यों संबोधित किया?

 स्वतंत्रता सेनानी रघुबीर सिंह की पत्नी स्व बसंती देवी की 13पुण्य तिथि पर आयोजित हुई सांध्य आरती

सिधवलिया की खबरें : गुजरात से युवक का शव आते ही घर में मचा कोहराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!