दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क 

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार तड़के 5:36 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई और इसका केंद्र दिल्ली में 5 किलोमीटर की गहराई में था।

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कई घरों में बर्तन गिरने लगे और लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत एनसीआर के कई इलाकों में भूकंप महसूस किया गया।

कोई जान-माल का नुकसान नहीं

फिलहाल, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि, विशेषज्ञों के मुताबिक, यह झटका सतह के करीब होने के कारण ज्यादा तीव्र महसूस हुआ।

भूकंप के बाद लोगों में डर

दिल्ली-एनसीआर में काफी समय बाद इतना तेज भूकंप महसूस किया गया है। लोगों ने बताया कि झटके कुछ सेकंड तक जारी रहे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने भूकंप के झटकों की जानकारी साझा की।

भूकंप से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी

विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर भूकंप संवेदनशील क्षेत्र में आता है, इसलिए सतर्कता बरतना जरूरी है। भूकंप के समय खुले स्थान पर जाना, बिजली के उपकरणों से दूर रहना और अफवाहों से बचना चाहिए।

सरकार और प्रशासन भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे घबराने की बजाय सतर्क रहें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!